डिप्टी कमिश्नर ने समस्या का गांव में कराया समाधान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, September 22, 2023

डिप्टी कमिश्नर ने समस्या का गांव में कराया समाधान

छीतमपुर में लगाई ग्राम चैपाल, स्वच्छता की दिलाई शपथ 

फतेहपुर, मो. शमशाद । गांव की समस्या का गांव में ही समाधान योजना के तहत हसवा विकास खंड क्षेत्र के छीतमपुर गांव में ग्राम चैपाल आयोजित की गई। चैपाल में डिप्टी कमिश्नर मनरेगा अशोक कुमार गुप्ता ने सरकार की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री आवास, किसान सम्मान निधि, विकलांग, वृद्धा, विधवा पेंशन, राशनकार्ड सत्यापन, मनरेगा एवं विकलांग आवास का सत्यापन किया। गोल्डन कार्ड की उपयोगिता की लोगों को जानकारी दी। 

ग्राम में चौपाल लगाकर समस्याएं सुनते डिप्टी कमिश्नर मनरेगा।

चैपाल के दौरान गाँव की ही चंदा देवी एवं पार्वती देवी पत्नी रामसेवक वृद्धा पेंशन व लंबित परिवार रजिस्टर, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र का सचिव दीपक तिवारी ने निस्तारण किया। उपायाधिकारी ने खेलकूद मैदान एवं अमृत सरोवर बनाने के लिए ग्राम प्रधान एवं सचिव कडें निर्देश दिए। प्रगति पुस्तिका सचिव द्वारा दिखाया गया। जिसमें सभी कार्य प्रगति अच्छी पाई। सचिव दीपक तिवारी ने लोगों को बताया कि प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री आवास के छूट चुके लोगों के नाम सूची में नाम दर्ज हैं। अगले चक्र में आवास के लिए चयनित कर दिया जायेगा। सभी लाभार्थी परक लोगों के नाम ग्राम सभा के रजिस्टर में दर्ज किया गया है। सहायक पंचायत कर्मचारी को निर्देश दिए गए हैं कि नियमित रूप से लाभार्थी परक योजनाओं को आनलाइन आवेदन करें। अंत में स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत गाँव के लोगों शपथ दिलाई गई। डीसी मनरेगा ने कहा कि अपने अपने घरों के सामने हमेशा स्वच्छ रखें। गलियों और मकानों के अंदर साफ़ सफाई पर विशेष रूप नजर रखें। भोजन, कपड़े, पानी हमेशा साफ़ रखें। इस मौके पर एडीओ समाज कल्याण अधिकारी नीरज कुमार, एपीओ नितिन श्रीवास्तव, प्रधान राम सिंह यादव, सचिव दीपक कुमार तिवारी, सहायक पंचायत पूजा देवी एवं रोजगार सेवक विनीत कुमार मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages