पेरियार रामास्वामी व ललई की जयंती मना मेधाओं को किया सम्मानित - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, September 17, 2023

पेरियार रामास्वामी व ललई की जयंती मना मेधाओं को किया सम्मानित

समाज को एकजुट रहने के साथ ही व्यापार व शिक्षा में तरक्की का दिया संदेश

फतेहपुर, मो. शमशाद । पाल सामुदायिक उत्थान समिति के संयोजन में संयुक्त सामाजिक एकता मंच के बैनर तले पेरियार रामास्वामी नायकर एवं पेरियार ललई सिंह यादव की संयुक्त जयंती के उपलक्ष में मेधा अलंकरण समारोह का आयोजन वीआईपी रोड स्थित मंडप गेस्ट हाउस में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंचासीन अतिथियों एवं अध्यक्ष ने दीप प्रज्जवलन व महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम का उद्घाटन हथगाम नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह यादव उर्फ मुन्ना बाबू ने किया। अध्यक्षता पाल सामुदायिक उत्थान समिति के बिंदकी तहसील आडिटर श्यामलाल पाल ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में सदर विधायक चंद्रप्रकाश लोधी, नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार मौर्य, हुसैनगंज विधायक के बेटे विकल्प मौर्य, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष केपी

प्रशस्ति पत्र व मेडल के साथ सम्मानित छात्र-छात्राएं तथा मंचासीन अतिथि।

सिंह एडवोकेट ने भी हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि सपा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामलाल पाल ने लोगों को संबोधित करते हुए समाज को एकजुट रहने और शिक्षा तथा व्यापार में तरक्की करने का संदेश दिया। सम्मान प्राप्त करने वाले छात्रों, कर्मचारियों व समाजसेवियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्य वक्ता समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजू पासी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि हमारे समाज में जन्मे सभी महापुरुषों ने जाति धर्म से ऊपर उठकर मानवता के हित के लिए काम किया और समाज को शोषण, अंधश्रद्धा, रूढ़वादी परंपरा से निकालने एवं मानवीय जीवन जीने के लिए आजीवन संघर्ष कर भारतीय संविधान में अधिकार बहाल कराने का काम किया। जिन लोगों से हमारा बहुजन समाज सदियों से पीड़ित रहा वह आज भी इस मंशा से हमारे संविधानिक अधिकारों को खत्म करने में लगे हुए हैं और संविधान तक बदलने की साजिश कर रहे हैं। आज जरूरत है हम सब एससी-एसटी ओबीसी के लोग जाति, धर्म एवं दलगत से ऊपर उठकर मानवता के हित और अपने महापुरुषों के संघर्षों द्वारा निर्मित संविधान को बचाने की लड़ाई में एक साथ आएं। वरना आने वाली पीढ़ियां जब अधिकार वंचित हो जाएगी तो हम लोगों को ही नालायक कहेंगी। कार्यक्रम के दौरान 10 हाईस्कूल व 10 इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संचालन पाल सामुदायिक उत्थान समिति के अध्यक्ष व संयुक्त सामाजिक एकता मंच के संयोजक डा. अमित पाल ने किया। इस मौके पर रामलगन सिंह यादव, चंद्रिका प्रसाद पाल, देवी प्रसाद निषाद, श्याम नारायण सिंह, शत्रुघनलाल, शंकरलाल सविता, शिवशरण बंधु, ललित सैनी, बबलू पाल, कमलेश पाल, चंद्रपाल बाबू, एडवोकेट इंद्रजीत यादव, लालदेवेंद्र पटेल, घनश्याम पाल टक्करी, गंगासागर पाल, संदीप पाल, चौधरी भक्तदास, ज्ञान सिंह मौर्य, सूरजभान पाल, उमेश पाल, भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages