सपा अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष का हुआ स्वागत
फतेहपुर, मो. शमशाद । समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष सिकंदर यादव एडवोकेट ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही एक ऐसा दल है जो अधिवक्ताओं के हित में काम करता है। नेताजी मुलायम सिंह यादव ने तमाम योजनाएं भी संचालित की। उन्होने अधिवक्ताओं से भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए सपा से जुड़ने का आहवान किया। सपा अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष सिकंदर यादव एडवोकेट का जनपद आगमन हुआ। सर्वप्रथम वह सपा कार्यालय पहुंचे। जहां जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव की अगुवाई में सपाईयों ने उनका फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। तत्पश्चात श्री यादव कचेहरी परिसर पहुंचे। जहां उन्होने समाजवादी विचारधारा के अधिवक्ताओं से मुलाकात की। अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष जगनायक सचान एडवोकेट व महासचिव शिव
![]() |
| अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करते अधिवक्ता। |
विक्रम सिंह एडवोकेट के अलावा पूर्व प्रदेश सचिव सुनील उमराव के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कलेक्ट्रेट स्थित त्रिखंडीय भवन अधिवक्ताओं के चेंबर हेतु नेताजी स्व. मुलायम सिंह यादव ने निर्मित करवाया था। सपा की सरकार आने पर एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल लागू करने का प्रयास किया जायेगा। अधिवक्ताओं से आहवान किया कि बेईमान सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कार्य करें। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करें। इस मौके पर चेयरमैन राजकुमार मौर्य, पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता किसान नेता रंजीत पटेल, सुघर सिंह यादव एडवोकेट, नरेंद्र वर्मा एडवोकेट, बाराबंकी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष के अलावा पूर्व सांसद डा. अशोक पटेल, अजय सचान भी मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment