कंप्यूटराइजेशन डाटा फीडिंग कार्य की हुई समीक्षा
बांदा, के एस दुबे । नोडल अधिकारी अपर आयुक्त एवं अपर निबंधक धीरज चंद्रा एवं संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबंधक सहकारिता वीरेंद्र बाबू दीक्षित एवं बैंक के सीईओ अशोक कुमार सिंह के साथ मंडल के जनपदएवं चित्रकूट में सदस्यता महाभियां सीएससी केंद्र जन औषधि केंद्र पैक्स कंप्यूटराइजेशन की डाटा फीडिंग आदि कार्यों की समीक्षा के लिए भ्रमण किया गया जिसमें बी पैक्स खुरहंड में अपर आयुक्त एवं अपर निबंधक धीरज चंद्रा द्वारा अपना स्वयं बिजली का बिल सीएससी सेंटर के माध्यम से जमा किया गया। इसके उपरांत बी पैक्स बदौसा में जाकर पैन कार्ड बनवाने का कार्य समिति के कर्मचारियों के साथ किया गया। इसी समिति में चल रही पैक्स कंप्यूटराइजेशन के डाटा फीडिंग का कार्य देखते हुए उसकी समीक्षा की गई। इसके उपरांत शिवरामपुर समिति में सदस्यता महा अभियान की गोष्ठी आयोजित की गई थी, जिसमें बैंक के सभापति पंकज अग्रवाल सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता चित्रकूट आरके शुक्ला एवं अपर जिला सहकारी अधिकारी राजेश कुमार के साथ
![]() |
| किसान को सदस्यता पत्रक सौंपते हुए अतिथि |
गोष्ठी में प्रतिभाग कर 200 समिति क्षेत्र के निवासियों को सदस्यता ग्रहण कराई गई और उनको शेयर प्रमाण पत्र वितरित किए गए। वापस आकर क्रय विक्रय सहकारी समिति अतर्रा में जनपद की सदस्यता गोष्ठी का आयोजन कर लगभग 210 किसानों को सदस्यता समिति की ग्रहण कराई गई जिसमें नरैनी विधायक ओममणि वर्मा की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में पंकज अग्रवाल सभापति बांडा डिस्टिक कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड उदित नारायण द्विवेदी अध्यक्ष अतर्रा क्रय विक्रय सहकारी समिति एवं अतर्रा तहसील के सभी समितियों के सभापति तथा संचालक मंडल के सदस्य गण जनपद के सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक राजेश कुमार अपर जिला सहकारी अधिकारी अतर्रा एवं संगीता निराला अध्यक्ष नगर पालिका अतर्रा भी उपस्थित रही। कार्यक्रम के अंत में नगर पालिका अतर्रा द्वारा लगवाए गए अतर्रा समिति के प्रांगण में वाटर कूलर का उद्घाटन भी विधायक के साथ-साथ सभी अधिकारी गणों द्वारा किया गया।


No comments:
Post a Comment