मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने दिया धरना - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, September 4, 2023

मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने दिया धरना

सीएम को भेजा 18 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन

फतेहपुर, मो. शमशाद । पुरानी पेंशन दिये जाने सहित अन्य 18 सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय प्रांगण में धरना दिया। तत्पश्चात सीएम को संबोधित 18 सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर सभी मांगों को पूरा किए जाने की मांग की। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह व जिला महामंत्री विनय त्रिपाठी की अगुवाई में शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय पर धरना देते हुए अपनी आवाज बुलंद की। शिक्षक नेताओं ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक पुरानी पेंशन की बहाली, राज्य कर्मचारियों की भांति उपार्जित अवकाश, द्वितीय शनिवार अवकाश, प्रतिकर अवकाश, अध्ययन अवकाश, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, प्रत्येक प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति/तैनाती, माध्यमिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों की भांति चयन वेतनमान में 12 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके

बीएसए कार्यालय में धरना देते प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी।

सभी शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान सहित 18 सूत्रीय मांगे उठाई जा रही हैं। कई बार इन मांगों को लेकर सरकार का ध्यानाकर्षण कराया गया लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे शिक्षक समुदाय अत्यंत क्षब्ध है। शिक्षक नेताओं ने कहा कि यदि उनकी मांगों का निराकरण न किया गया तो वह सभी शिक्षा निदेशालय निशातगंज लखनऊ मंे धरना-प्रदर्शन करने के लिए विवश हो जायेंगे। धरने के पश्चात सीएम को संबोधित मांगों का ज्ञापन बीएसए को सौंपकर सभी मांगों को शीघ्र पूरा कराये जाने की आवाज उठाई। इस मौके पर धीरेंद्र सिंह, बलराम सिंह, जितेंद्र वर्मा, अनुराग मिश्र, अखिलेश तिवारी, शैलेंद्र भदौरिया, योगेंद्र सिंह, अनिल वर्मा, शिव प्रकाश गौतम भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages