विद्यालय प्रबंध समिति के ब्लॉक स्तरीय संदर्भ दाताओं को किया गया प्रशिक्षित - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, December 29, 2025

विद्यालय प्रबंध समिति के ब्लॉक स्तरीय संदर्भ दाताओं को किया गया प्रशिक्षित

कानपुर, प्रदीप शर्मा -  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कानपुर नगर सुरजीत कुमार सिंह के संरक्षण एवं जिला समन्वयक, सामुदायिक शिक्षा अनिरुद्ध सिंह के नेतृत्व में सोमवार को विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों के प्रशिक्षण के लिए ब्लॉक स्तरीय संदर्भ दाताओं का प्रशिक्षण संपन्न हुआ।  इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य विद्यालय प्रबंध समिति  को उनके दायित्व  का बोध कराते हुए विद्यालय की व्यवस्था एवं बच्चों की शिक्षा से संबंधित सभी पहलुओं जैसे बच्चों के नामांकन,उपस्थिति एवं शिक्षा की गुणवत्ता में उन्नयन करना आदि में  उनका सक्रिय सहयोग लेने के लिए जागरूक करना रहा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी विकासखंड से आए कुल 44 मास्टर ट्रेनर्स को संदर्भदाता रीना चंदेल एवं अर्चना जादौन ने विद्यालय प्रबंध समिति के गठन, भूमिका,


कर्तव्य, फोर्टीफाइड राइस, जेंडर इक्विटी, जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रतिभागियों के साथ चर्चा परिचर्चा करके प्रशिक्षण संचालित किया। प्रशिक्षण में खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय सुनील द्विवेदी  ब्लॉक स्तरीय मास्टर  ट्रेनर्स को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।  अनिरुद्ध सिंह डी.सी. द्वारा  ब्लॉक में इस प्रशिक्षण को संचालित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से प्रणव अवस्थी, शिव गोविंद साहू, डॉ प्रगति रघु सक्सेना,मंजू लता पाण्डेय, डीएन यादव, कंचन प्रभा,ओमप्रकाश श्रीवास्तव,रजनी यादव,रत्ना,रूपेश,अभिषेक,अर्चना मिश्रा नूर फ़िरदौस गौरी सिंह आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages