पति ने दिया तीन तलाक, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, December 29, 2025

पति ने दिया तीन तलाक, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

मासूम बच्चियां का भविष्य दांव पर

बिंदकी, फतेहपुर, दिलीप अग्निहोत्री । बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के मिशन को कुछ दहेजलोभी इस कदर कानून का उल्लंघन ही नहीं कर रहे बल्कि अबला की जिंदगी के साथ-साथ दो मासूम जिंदगियों को भी दर-बदर की ठोकरे खाने के लिए घर से बाहर निकालने के साथ ही तीन तलाक देने का मामला प्रकाश में आया। जिसको लेकर पीड़िता अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची और थानाध्यक्ष को लिखित तहरीर देकर तीन तलाक देने वाले पति व उनके सहयोगियों द्वारा घर में घुसकर मारपीट कर असमत लूटने का असफल प्रयास करने वालों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराकर न्याय करने की गुहार लगाई है।

जाफरगंज थाने के बाहर खड़ा पीड़ित परिवार।

जाफरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुर निवासी रियाजउद्दीन की पुत्री जुलेखा ने थानाध्यक्ष को दिये गये शिकायती पत्र में तलाकनामे का पत्र व रजिस्टर्ड डाक से भेजे गये लिफाफे की छाया प्रति प्रेषित करते हुए कहा कि उसकी शादी 2020 में गांव के ही मो. तौकीर पुत्र अब्दुल रऊफ के साथ हुई थी और हैसियत के मुताबिक दहेज व बाइक के लिए नगदी, रूपया भी दिया था। शादी के बाद लगातार हुई दो बच्चियों में अफसरी खातून व अफशा पैदा हुई। पुत्र न होने की दशा में पति सहित ससुरालीजन आये दिन मानसिक उत्पीड़न करते हुये गैर गर्द से अवैध सम्बन्ध बनाकर पुत्र पैदा करने के  लिये मजबूर करने के विरोध पर ससुरालीजनों द्वारा मारपीट कर तरह तरह की यातनायें देते रहे। पीड़िता ने पत्र में दर्शाया है कि पति व ससुरालीजनों की सहमति से जेठ जावेद अश्लील हरकतें कर शर्मशार करने की शिकायत के बावजूद पति और ससुरालीजन जेठ का ही साथ देते रहे और पुत्र पाने की लालसा में वह हर नाजायज काम करने की सलाह देते रहे जो एक महिला के लिए शर्मनाक साबित होती है। जिस पर पीड़िता ने विगत 02 दिसंबर को पति, सास, ससुर, जेठ, जेठानी के विरूद्ध संबंधित धाराओं का पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने दिखाई तत्परता के चलते पति द्वारा भेजे गये रजिस्टर्ड तलाकनामे की प्रति पाने पर पीड़िता जुलेखा के होश उड़ गये। 28 दिसम्बर की रात्रि लगभग 8ः30 बजे घर के बाहर अपने माता पिता व रिश्तेदारी के साथ बैठकर आग तापते हुए रो रही थी। पीड़िता जुलेखा ने बताया कि उसी दौरान पति मो. तौकीर वहीं से निकला और शर्मनाक गाली देते हुये कहा कि तुझे तलाक दे दिया और लिखित रूप से भेज दिया। जिसका विरोध करने पर उसके भाई जावेद, पिता अब्दुल रउफ, सगे चाचा फारूक, जेठानी मोमना व पति मो. तौकीर मारने के लिये दौड़े तो जुलेखा घर के अंदर जान बचाने के लिये घुस गयी। दबंगों ने घर में घुसकर उसे लात, घूसों से मारापीटा और जेठ ने बाल पकड़कर उसे कमरे में घसीटकर ले जाकर अश्लील हरकत का प्रयास किया। तभी पुत्री के साथ हो रहे अमानवीय व्यवहार को देख माता पिता व रिश्तेदारों ने बचाया और शोर मचाया तो उपरोक्त पति व दबंग ससुरालीजन जान माल की धमकी देते हुये वहां से चले गये। पीड़िता ने थानाध्यक्ष से मामले की जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages