जिलाधिकारी भी कार्यक्रम में पहुंची, वृद्धजनों का जाना हाल
बांदा, के एस दुबे । जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने गुरुवार को अल्जाइमर्स दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उन्होंने वृद्धाश्रम में उपस्थित वृद्धजनों को अल्जाइमर्स दिवस के अवसर पर अल्जाइमर्स के द्वारा वृद्धावस्था में होने वाली इस बीमारी के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए कहा कि वृद्धजन किसी प्रकार की मानसिक रूप से चिंता न करें। उन्होंने कहा कि अल्जाइमर्स वृद्धावस्था में बहुत लोगो को हो जाती है जिसके लक्षण हैं कि इस बीमारी से याददास्त कम होती जाती है, जिससे वह कुछ चीजें व बातें भूलने लगते हैं। इस बीमारी में उलझन बेचौनी व नीद भी कम आती है और एकाग्रता में कमी हो जाती है। उन्होंने कहा कि सभी वृद्धजन सदैव खुश रहें और स्वस्थ्य रहें। वृद्धाश्रम में उनके
![]() |
| वृद्धजनों को उपहार भेंट करतीं जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल |
खान-पान व रहने की उचित व्यवस्था की गई है और उन्हें प्रशासन द्वारा हर सम्भव सहयोग दिया जा रहा है। उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या नही होने दी जाएगी। यदि किसी प्रकार की समस्या हो तो किसी भी समय उनके मोबाइल नम्बर पर अपनी समस्या तत्काल बता सकते हैं। उन्होंने इस अवसर पर वृद्धजनों को स्वस्थ्य रहने के लिए व्यायाम के सामान के साथ शरीर में दर्द होने पर सिकाई किये जाने के लिए हीटिंग पैड तथा अंग वस्त्रों का वितरण किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि इस बीमारी के लिए शुरूवाती लक्षण याददाश्त कम होने पर ही तत्काल चिकित्सीय सहायता ली जाए। बीमारी अधिक बढ़ने पर बाद में अधिक परेशानी हो जाती हैं। इस बीमारी में चित्रों, रंगों को पहचानने में दिक्कत होती हैं स्वभाव और स्वास्थ्य में चिडचिडापन व गिरावट आ जाती है। इस बीमारी के प्रति वृद्धजन सतर्क रहें और शीघ्र चिकित्सीय सहायता प्राप्त करें। इस बीमारी प्रति वृद्धजनों को जागरूक करने हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सकों की टीम के साथ उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया एवं दवाओं का वितरण तथा फिजियोथिरैपी टीम द्वारा भी जांच की गयी। इस अवसर पर डा. हरदयाल, डा. शिवप्रताप, डा. विजय केसरवानी सहित अन्य चिकित्सकगण उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment