चौबीस घंटे के अंदर गोलीकांड के दो आरोपी गिरफ्तार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, September 21, 2023

चौबीस घंटे के अंदर गोलीकांड के दो आरोपी गिरफ्तार

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर क्षेत्र के पीरनपुर मोहल्ले में बुधवार की रात हुए गोली काण्ड के मामले में कोतवाली व एसओजी की सयुक्त टीम ने चौबीस घण्टे के अंदर ही मुख्य आरोपी सहित दो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बताते चले की बुधवार की रात लगभग दस बजे पीरनपुर मोहल्ला निवासी नईम पुत्र स्व0 लल्लन को मोहल्ले के ही सैकी उर्फ रज्जू कबाडी ने अपने साथी शिवम सिह स्व0 जुगराज सिह निवासी मवई थाना हुसेनगंज के साथ मिल

पुलिस गिरफ्त में पकडे गये आरोपी।

गोली मार दी थी जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गया था। घायल अवस्था में सदर अस्पताल लाया गया जहा से उसे कानपुर रिफर कर दिया हालत ठीक न होने पर उसे लखनऊ के लिए रिफर कर दिया। उधर इस घटना को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि गोली काण्ड के दो आरोपियो को कोतवाली व एसओजी की सयुक्त टीम ने चौबीस घण्टे के अन्दर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages