एक सैकड़ा से अधिक किसानों ने ली बी-पैक्स की सदस्यता - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, September 21, 2023

एक सैकड़ा से अधिक किसानों ने ली बी-पैक्स की सदस्यता

बांदा, के एस दुबे । बी-पैक्स सदस्यता अभियान अब तेजी पकड़ता जा रहा है। गांव-गांव शिविर लगाकर सदस्यता का क्रम चलाया जा रहा है। इसीक्रम में महुआ विकासखंड के पतौरा गांव में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में सदस्यता अभियान चलाया गया, जिसमें करीब एक सैकड़ा से अधिक किसानों ने सदस्यता ग्रहण की। गुरुवार को महुआ ब्लाक के पतौरा गांव में ग्राम प्रधान विनीता ओमप्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में बी-पैक्स सदस्यता का अभियान चलाया गया। अभियान में गांव के करीब एक सैकड़ा से अधिक किसानों ने भाग लिया और 221 रुपए का शेयर खरीदकर बी-पैक्स के सदस्य बने। वहीं गांव के निवासी ओमप्रकाश त्रिपाठी ने एक साथ आधा सैकड़ा शेयर खरीदे

बी-पैक्स की सदस्यता ग्रहण करते किसान

और बी-पैक्स की सदस्यता ग्रहण की। बी-पैक्स सोसाइटी के सचिव रमाकांत मिश्रा ने भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किसानों की फसलों की उत्पादन क्षमता बढ़ाने और आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने के लिए किसान हितकारी योजनाएं संचालित कर रखी हैं। बी-पैक्स की सदस्यता ग्रहण करने के बाद अब किसानों को समय समय पर सभी लाभकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। बताया कि किसानों की समृद्धि योजना के तहत सोसायटी में किसानों की सुविध के लिए जन औषधि केंद्र, पेट्रोल पंप, मत्स्य डेयरी, दुग्ध डेयरी, खाद-बीज आदि मुहैया कराया जाएगा। जिनका सीधा लाभ किसानों तक पहुंचाया जाएगा। इस मौके पर स्वयंसेवक पीयूष त्रिवेदी, हरिदास सैनी समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages