एसपी के निर्देश पर 13 पर मिनी गुण्डा एक्ट - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, April 7, 2024

एसपी के निर्देश पर 13 पर मिनी गुण्डा एक्ट

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर लोकसभा चुनाव के के मद्देनजर अपराधियों के खिलाफ जारी कार्यवाही में भोली-भाली जनता में भय- आतंक फैलाकर गुंडागर्दी करने वाले 13 लोगों पर मिनी गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की है। शनिवार को कर्वी कोतवाल उपेन्द्र प्रताप सिंह ने चुन्नू प्रसाद पुत्र स्व भगवानदीन कैम्प पुरवा डिलौरा, रामहित, रामगोपाल पुत्र शीतल प्रसाद, अमर सिंह पुत्र छेदीलाल, सत्यरुप पुत्र

 एसपी अरुण कुमार सिंह।

रामेश्वर, नवल किशोर, दयाराम पुत्र रामेश्वर यादव नारायणपुर, दिवाकर पुत्र रामचन्द्र, महेश रैकवार पुत्र बृजमोहन, बब्बू पुत्र भानू रैकवार गोल तालाब पर मिनी गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष बहिलपुरवा राम सिंह ने अभिषेक उर्फ छोटू, कल्लू उर्फ राजा यादव पुत्र विष्णु यादव चुनकावन पुरवा मजरा पुराना बहिलपुरवा व ललित उर्फ लल्लू पुत्र गुलाब सिंह ऐंचवारा के खिलाफ मिनी गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की है। इस कार्यवाही से अपराधीतत्वों में हलचल मची है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages