खिलाड़ियों को खेल किट और शूज दिए गए - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, April 5, 2024

खिलाड़ियों को खेल किट और शूज दिए गए

बैडमिंटन, क्रिकेट, फुटबाल, हाकी, कबड्डी के खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

बांदा, के एस दुबे । जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की ओर से डीएम व अध्यक्ष दुर्गा शक्ति जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति ने स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बैडमिन्टन, क्रिकेट, फुटबाल, हाकी, कबड्डी के 226 खिलाड़ियों को प्रोत्साहन स्वरूप उक्त सम्बन्धी खेलों की खेल किट व खेल शूज प्रदान दिए गए। अपर

खिलाड़ियों को खेल किट वितरित करतीं डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल

जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, राजेश कुमार अपर जिलाधिकारी, मनोज कुमार श्रीवास्तव अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे, इरफान उल्ला खां डिप्टी कलेक्टर, गजराज सिंह, सुरेन्द्र सिंह, अंकित कुशवाहा आदि मौजूद रहे। डिप्टी कलेक्टर राहुल द्विवेदी ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों और खेल प्रेमियों को अभार व्यक्त किया। उप क्रीड़ाधिकारी शैलेंद्र कुशवाहा ने सभी अतिथियों को बैच लगाकर स्वागत किया। गौरतलब हो कि
स्टेडियम में मौजूद खिलाड़ी

स्टेडियम में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाता है और समय-समय पर जरूरत के मुताबिक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए हर संभव सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages