ताइक्वांडो कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट में दिखाया जौहर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, April 7, 2024

ताइक्वांडो कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट में दिखाया जौहर

फतेहपुर, मो. शमशाद । ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ फतेहपुर ने रविवार को राज ताइक्वांडो अकादमी चलचित्र नगर जीटी रोड में कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट का आयोजन किया। जिसमें जिले के करीब 60 खिलाड़ियों ने अलग-अलग बेल्ट प्रोमोशन टेस्ट में प्रतिभाग किया। एलो बेल्ट खिलाड़ी दिव्यंश प्रताप सिंह, आयुषी सिंह, अग्रिम सिंह, मो. ताबिश, भव्या मौर्या, आरुष गुप्ता, पुष्कर, महक शुक्ल, हर्ष साहू, नित्या भास्कर, ग्रीन बेल्ट पाने वाले खिलाड़ी रिचा राजपूत, मनीषा राजपूत, काविश कुमार, विहान पटेल, मो. हुजैफा, शिखा देवी, कृष्णा सिंह, आयुष्मान मौर्या, मो. अली, ग्रीन फर्स्ट में अखंड प्रताप सिंह,  उत्कर्ष सिंह, दित्या पांडेय, आराध्या त्रिपाठी, इशिता सोनी, साक्ष्य चौधरी, अंजलि मिश्रा, सर्वज्ञा तिवारी, आरव तिवारी, कृतिका तिवारी, ब्लू बेल्ट पाने वाले खिलाड़ी,

कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट में शामिल होने वाले खिलाड़ी।

कार्णिक सिंह, आयुष्मान प्रताप सिंह, सानिध्य कुमार, आशु मौर्या, अग्नेय पांडेय, प्रभावी अवस्थी, ब्लू फर्स्ट बेल्ट पाने वाले खिलाड़ी अथर्व रस्तोगी, आयुक्ता सिंह, अंश कुमार यादव, मो. कामरान, यश पटेल, रेड बेल्ट पाने वाले खिलाड़ी स्वर्णिमा सिंह श्रृंखला वर्मा, तनुज बाजपाई, आदर्श यादव, वत्सल श्रीवास्तव, रेफ फर्स्ट में राभ्या सिंह पटेल ने बेहतर प्रदर्शन किया। एसोसिएशन के सचिव राजकुमार ने बताया कि जिले में ताईक्वांडो के खिलाड़ी लगातार बढ़ रहे हैं। साथ ही कड़ी मेहनत के साथ कई बार जिले व अपने राज्य का नाम रोशन कर चुके हैं। कोच भारत वर्मा, दिव्यांशु पटेल, कुनाल कुमार श्रेया वर्मा सहित अन्य अभिभावक मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages