शत-प्रतिशत उपस्थिति वाले 280 विद्यार्थियों के अभिभावक भी सम्मानित
फतेहपुर, मो. शमशाद । सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज रघुवंशपुरम में रविवार को मेधा अलंकरण एवं अभिभावक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश सरकार के पूर्व न्याय मंत्री राधेश्याम गुप्त ने की। मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथियों के रूप में कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष प्रभुदत्त दीक्षित, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, बहुआ ब्लॉक के पूर्व प्रमुख महेंद्र सिंह यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
मेधावियों को सम्मानित करते अतिथि व विद्यालय प्रबंधक। |
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की आराधना से हुआ। तत्पश्चात विद्यालय के प्रबंधक राकेश कुमार त्रिवेदी व प्रधानाचार्य ने संयुक्त रूप से अतिथियों का माल्यार्पण करके स्वागत वंदन किया। इसके बाद अपनी-अपनी कक्षा में सर्वश्रेष्ठ दस (10) विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया। पूरे विद्यालय में 7 बी की प्रतिभा सिंह ने 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करके पहला स्थान प्राप्त किया। 8 ए के राजवीर सिंह ने 98.5 प्रतिशत अंक प्राप्त करके दूसरा स्थान, 11 सी के अभिषेक सिंह ने 98.5 प्रतिशत अंक प्राप्त करके ऑल ओवर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा शत-शत उपस्थिति देने वाले 280 विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी माल्यार्पण करके प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बाल मंदिर खागा के प्रधानाचार्य राज कपूर सिंह सहित पूरे विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।
No comments:
Post a Comment