174 दो-चार पहिया से वसूले 412900 रुपये, नौ वाहन सीज
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर प्रभारी यातायात शैलेन्द्र सिंह ने यातायात जागरुकता अभियान के तहत यातायात नियमों का पालन न करने वाले समेत 174 दोपहिया-चारपहिया वाहनों से 412900 रुपये चालान किया।
वाहनों को चेक करते टीएसआई। |
बुधवार को यातायात प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने तीन ट्रकों में गलत नम्बर प्लेट, दो मोटरबाइक, छह ऑटो सीज किये। वाहन चालकों से कहा कि सभी यातायात नियमों का पालन करें। सड़क पर यात्रा कर रहे यात्री पुलिस से बचने को नहीं, बल्कि सुरक्षा को यातायात नियमों का पालन करें। पुलिस सुरक्षा के लिए है, किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। इसीलिए सभी वाहन चालकों से अनुरोध है कि वे यातायात नियमों का पालन करें।
No comments:
Post a Comment