आशू-गौरी हत्याकांड में कातिलों को बेनकाब करने में पुलिसिया तंत्र फेल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, December 17, 2024

आशू-गौरी हत्याकांड में कातिलों को बेनकाब करने में पुलिसिया तंत्र फेल

चौथा दिन बीत जाने के बावजूद खुलासा करने में असमर्थ दिखी पुलिस

असोथर, फतेहपुर, मो. शमशाद । स्थानीय थाना क्षेत्र में युवक व किशोरी को गोली लगने से हुई मौत के मामले को लेकर चार दिन बीत चुके है, लेकिन अभी तक दोनों के हत्यारों का कोई सुराग नहीं लगा है, जबकि पुलिस युवक व किशोरी के करीबियों को हिरासत में लेकर लगातार पूछताछ करती नजर आ रही है। शुक्रवार की देर शाम कौहन निवासी 22 वर्षीय आशू सिंह पुत्र भन्नू सिंह का घर के पीछे यमुना नदी के कछार में शव मिला था, जिसमें आंसू को गोली मारी गई थी। पुलिस की जांच शुरु हुई थी कि शनिवार के सुबह युवक के शव मिलने वाले स्थान से लगभग तीन किलोमीटर दूर पड़ोसी गांव के मजरे में अरहर के खेत पर 16 वर्षीय किशोरी गौरी पुत्री योगेंद्र सिंह का शव बरामद हुआ था। किशोरी को तीन गोलियां मार कर हत्या की गई थी। युवक व किशोरी के परिजनों की थाने 

मृतक किशोरी व युवक की फाइल फोटो।
में तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक व किशोरी को गोली मारने की
पुष्टि हुई। दोनों की मौत को लेकर पुलिस गहन तरीके से जांच करने में जुटी हुई है। पुलिस की जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ने के साथ ही दोनों के मंदिर में शादी करने की बात सामने आई। पता चला है कि किशोरी के माता-पिता मुख्यमंत्री से मिलकर बेटी की हुई हत्या का खुलासा कर हत्यारे पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। लड़की के परिजनों ने हत्यारों को पकड़ने की मांग पूरी नहीं होने पर आत्महत्या की धमकी दी है, जबकि पुलिस युवक और किशोरी की हत्या को लेकर कई पहेलियां बुझाते नजर आ रही है, लेकिन चार दिन बीत जाने के बावजूद भी अभी तक दोनों के कातिलों का कोई खुलासा नहीं हो पाया है। सीओ थरियांव प्रभात कुमार तिवारी ने बताया कि पुलिस खुलासे के करीब है। पुलिस ने सारे साक्ष्य इकट्ठा कर लिए है, जल्द ही खुलासा किया जायेगा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages