दिव्यांगों को बेचारा समझना ओछी मानसिकता : डा. सीताराम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, December 20, 2024

दिव्यांगों को बेचारा समझना ओछी मानसिकता : डा. सीताराम

दिव्यांगजन के पुनर्वासन से संबंधित सामाजिक, चिकित्सीय, शैक्षिक विषयों पर हुई कार्यशाला

दिव्यांग बच्चों की प्रस्तुति ने मोह लिया सबका मन 

फतेहपुर, मो. शमशाद । श्री कृष्ण आदर्श विद्या मंदिर व दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के सहयोग से दिव्यांगजन के पुनर्वासन से संबंधित सामाजिक, चिकित्सीय, शैक्षिक एवं विधिक आदि विषयों पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सरदार बल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह में किया गया। जिसमें दिव्यांग बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यशाला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रोफेसर विशेष शिक्षा डॉ0 सीताराम पाल, डॉ0 शकुन्तला मिश्रा, अतिविशिष्ट अतिथि जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रगति मिश्रा, रेडक्रास चेयरमैन डॉ0 अनुराग श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से मां शारदे की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित करके किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रेडक्रास चेयरमैन डा. अनुराग श्रीवास्तव ने की। मुख्य अतिथि श्री पाल ने दिव्यांगो को बेचारा समझने की मानसिकता रखना, ओझी मानसिकता बताते हुए कई ऐसे उदाहरण दिये

कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग बच्चों को पुरूस्कृत करते अतिथि।

जिसमे दिव्यांगों द्वारा 100 वर्षों से पूर्व भी चमत्कारिक कार्य किये गये। जिनमे एडीशन ने विद्युत बल्ब का अविष्कार किया। विशिष्ट अतिथि मनोचिकित्सक डॉ रिंकी लाकरा ने जिला चिकित्सालय में मानसिक मंदित के परीक्षण और उचित ईलाज कराये जाने की व्यवस्थायों के संदर्भ में विस्तार से चर्चा की। डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने ऑगनबाडी कार्यकत्रियों व आये अन्य संस्था के पदाधिकारियो को इस दिशा में कार्य करने की बधाई दी। संस्था प्रबंधक सीताराम यादव ने संस्था की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संस्था के उपाध्यक्ष डॉ वकील अहमद ने किया। अंत में प्रधानाचार्य मनीष कुमार सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। नेत्रहीन दिव्यांग सुशील ग्रुप ने  मनमोहक प्रस्तुति दी। इस मौके पर शीबू, मधु गुप्ता सुपरवाइजर, विनोदिनी सुपरवाइजर, हरिपूजन, यूनुस, चेतन लोधी, धीरज वाल्मीकि पूर्व सभासद ध्यान सिंह, जीपी त्रिवेदी, इंद्र कुमार बाजपेई, अर्जुन सिंह, देवीदीन सिंह, पीके शर्मा, सूर्यभान सिंह, प्रमोद पांडेय, ऊषा देवी, सुशील कुमार, रंजन सिंह, चंचल, सीमा देवी, शैलेंद्र, सर्वेश, विश्वेंद्र, कुलदीप, अनुज कुमार, आरती, राजेंद्र, पवन, नितेश, अरविंद सहित सैकड़ो दिव्यांग, सैकड़ो आशा वर्कर उपस्थित रहीं। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages