कक्षा छह से ग्यारह तक के मेधावियों को मिला सम्मान, मोबाइल से दूर रहने की दी सलाह
फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के जीटी रोड स्थित सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल में शनिवार को कक्षा छह से ग्यारह तक के छात्र-छात्राओं का परीक्षाफल वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि ज्ञानेंद्र सचान ने दीप प्रज्जवलित कर किया। समारोह के प्रारंभ में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्या डा. प्रियंका गुप्ता व प्रबंधक नितीश कुमार ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए परीक्षाफल वितरण किया। परीक्षाफल में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों के साथ-
मेधावियों को परीक्षाफल व उपहार भेंट करते प्रबंधक व प्रधानाचार्य। |
साथ शत-प्रतिशत उपस्थिति व आदि पुरस्कार वितरित किए गए। विद्यालय की ओर से विशेष प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी छात्र-छात्राओं को मोबाइल से दूर रहने की सलाह भी दी गई। मोबाइल से होने वाले नुकसान को भी अवगत कराया गया। अंत में अबरार अहमद ने धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्राओं को शिक्षा के महत्व की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर कोआर्डिनेटर अविनाश मौर्य, विनीता सिंह, मनोराजन प्रसाद, जरीफ अनवर, राज कुमार, उदित, पूजा शुक्ला, वीरेंद्र, शशिकला, यमुना, आरएन सिंह, तृप्ति मिश्रा, मानसी श्रीवास्तव के अलावा शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।
No comments:
Post a Comment