चलती बाइक से गिरी महिला की हुई मौत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, April 5, 2024

चलती बाइक से गिरी महिला की हुई मौत

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । मऊ थाना क्षेत्र में चलती बाइक से महिला की गिरने से हुई मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को मर्चरी भेजा है। ये हादसा शुक्रवार को हुआ। बताया गया कि मवईखुर्द की कमला देवी पति के साथ बहन को देखने सेमरदहा जा रही थी। मऊ थाना क्षेत्र में चलती मोटरबाइक से गिर गई। गिरने के बाद लहूलुहान होने पर उसे एम्बुलेंस की मदद से  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। इलाज

 मर्चरी में बैठे परिजन।

दौरान उसने दम तोड़ दिया। महिला के पति रामस्वभाव ने बताया कि वह जैसे ही गांव से चले मऊ के आगे हाईवे पर अचानक गिर गई। गिरने से सिर पर गंभीर चोंट आने से बेहोश हो गई। एंबुलेंस बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊ में भर्ती कराया। महिला के तीन बच्चे हैं। तीनों की शादी हो चुकी है। तीनों बाहर नौकरी कर गुजर-बसर कर रहे हैं। इस बाबत मऊ थानाध्यक्ष अजीत कुमार पाण्डेय ने बताया कि सूचना पर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को मर्चरी भेजा है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages