सच्ची भावना से प्रभु को मानोगे तो निश्चित ही कल्याण होगा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, November 30, 2024

सच्ची भावना से प्रभु को मानोगे तो निश्चित ही कल्याण होगा

कानपुर, संवाददाता - वसुधा बिहार जरौली विकास एवं जन कल्याण समिति की आध्यात्मिक शाखा श्री रामलीला महोत्सव के आयोजन के दूसरे दिन शुक्रवार को कार्यक्रम का शुभारंभ अंतर्राष्ट्रीय ध्रुपद गायक पंडित दिनोद द्विवेदी ने ध्रुपद गायन कर किया। उनकी संगत अंतर्राष्ट्रीय तबला वादक पंडित राजकुमार ने की।
कार्यक्रम में उत्तर भारत के विख्यात कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन किया गया जिसमें अहिल्या उद्धार, गंगा दर्शन एवं फुलवारी लीलाओं का आयोजन किया गया। समिति के संयोजक प्रबोध मिश्रा ने बताया कि श्री रामलीला के मंचन से यह चरित्रार्थ हुआ कि अगर सच्ची भावना से प्रभु को मानोगे तो निश्चित ही कल्याण होगा। क्योंकि जिस प्रकार माता अहिल्या का उद्धार प्रभु श्री राम के चरण छूने से हुआ वह शीला से नारी बन गई व श्राप मुक्त हो गई इस प्रकार निश्चित ही परमात्मा सभी का कल्याण करते हैं। 
कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति के संयोजक प्रबोध मिश्रा, पार्षद रिचा अभय शुक्ला, पार्षद संतोष साहू, लल्ला दुबे, राजेश तिवारी, सोनू तिवारी, ब्रजकिशोर त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में राम भक्त मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages