भतीजे ने साथियों के साथ मिलकर की थी चाचा की हत्या - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, November 4, 2024

भतीजे ने साथियों के साथ मिलकर की थी चाचा की हत्या

रस्सी से गला घोंटकर उतारा था मौत के घाट, शिव गांव में फेंका था शव

वर्ष 2023 में मृतक से भतीजे ने जेसीबी खरीदने के लिए पांच लाख रुपये लिए थे

फर्जी तरीके से मृतक की एक बीघा जमीन को भी बेच दिया था

बांदा, के एस दुबे । बिसंडा थाना क्षेत्र के शिव गांव में बरामद हुए शव के मामले का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया। दरअसल भतीजे ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर रस्सी से गला घोंटकर चाचा की हत्या कर दी थी। इसके बाद शव को कार से ले जाकर शिव गांव में फेंक दिया था। हत्यारोपी भतीजे ने मृतक से वर्ष 2023 में पांच लाख रुपया भी जेसीबी मशीन खरीदने के लिए लिया था। वह रुपया भतीजा वापस नहीं करना चाहता था। इसीलिए भतीजे ने हत्या का ताना-बाना बुना। इस दौरान उसने मृतक की एक बीघा जमीन भी फर्जी तरीके से बेच दी थी। हत्या में शामिल तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस गिरफ्त में हत्यारोपी तीन अभियुक्त।

गौरतलब हो कि 29 अक्टूबर को थाना बिसण्डा क्षेत्र के ग्राम शिव में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था, जिसकी शिनाख्त 31 अक्टूबर को बुद्धविलास पुत्र राधेचरण निवासी पुनाहुर थाना बिसण्डा के रुप में की गई थी। इस संबंध में थाना बिसंडा में अभियोग पंजीकृत कर घटना के सफल अनावरण के लिए एसपी ने कई टीमों का गठन किया गया था। वैज्ञानिक और तकनीकि साक्ष्यों समेत संदिग्धों से पूछताछ के माध्यम से थाना बिसंडा पुलिस ने घटना का सफल अनावरण करते हुए मुख्य अभियुक्त आदेश पाण्डेय तथा दो अन्य को पुनाहुर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त आदेश पाण्डेय ने बताया कि मृतक बुद्धविलास उसके रिश्ते के चाचा लगते हैं उसने जेसीबी मशीन खरीदने के लिए बुद्धविलास से वर्ष-2023 में पांच लाख रुपये उधार लिए थे, जिसे बुद्धविलास अक्सर मांगा करते थे। आदेश पाण्डेय ने बुद्धविलास की बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के पास की लगभग एक एक बीघा जमीन 25 अक्टूबर को अपने किसी परिचित को फर्जी तरीके से बुद्धविलास बनाकर पीएचसी बिसण्डा के सामने के रहने वाले रामनिहोर साहू को बेचवा दी। जमीन फर्जी तरीके से बिकने की जानकारी धीरे-धीरे गांव वालों को होने लगी थी। आदेश पाण्डेय व रामनिहोर साहू को डर था कि कहीं इसकी जानकारी बुद्घविलास को न हो जाए तो उन दोनों ने मिलकर बुद्धविलास की हत्या की योजना बनाई और आदेश पाण्डेय ने चार लाख रुपये में अपने एक मित्र विप्पा परिहार उर्फ विपिन सिंह निवासी पुनाहुर थाना बिसण्डा को भी घटना को अंजाम देने के लिए शामिल कर लिया। 27 अक्टूबर को अभियुक्त आदेश पाण्डेय ने बुद्धविलास जो कि लखनऊ में थे, को फोन कर कहा कि कोई व्यक्ति अपकी बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के पास वाली एक बीघा से अधिक जमीन छह करोड़ रुपये में खऱीदने को तैयार है, आप आ जाइए तो बात हो जाए। इस पर बुद्धविलास ने 28 अक्टूबर को आने की बात कही। 28 अक्टूबर को दोपहर लगभग तीन बजे जब बुद्धविलास अतर्रा में बस से उतरे तो वहां आदेश पाण्डेय व उसका साथी विप्पा परिहार कार लेकर मौजूद थे। बुद्धविलास को बैठाकर दोनों जमीन बिक्री की बात का बहाना बनाकर बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे से गढवा बल्लान रोड की ओर जाने वाली सड़क पर कार मोड़कर रोक दिए और वहीं दोनों ने मिलकर रस्सी से गला कसकर बुद्धविलास की हत्या कर दी। अंधेरा होने पर शव को ग्राम शिव के पास फेंक दिया। उसी रात डावर देव बाबा के पास रामनिहोर ने चार लाख रुपये का चेक दे दिया, जिसे सोमवार को कैश कराए जाने की योजना थी। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन, आला कत्ल रस्सी का टुकड़ा, जमीन बैनामे की छायाप्रति, मृतक के सैंडल, हैंडबैग, आधार कार्ड की छाया प्रति और स्टांप पेपर की छायाप्रति, एक बैंक आफ बड़ौदा का चेक बरामद किया गया है। इसके साथ ही आदेश पांडेय पुत्र राजकुमार पांडेय, विप्पा परिहार उर्फ विपिन सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासीगण ग्राम पुनाहुर समेत वार्ड नंबर नौ पीएचसी बिसंडा निवासी रामनिहोर साहू पुत्र चंद्रपाल साहू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में बिसंडा थाना प्रभारी सुरेश कुमार सैनी, उप निरीक्षक मणिशंकर मिश्र, प्रशांत कुमार त्यागी, कांस्टेबल शिवजीत सिंह, विकास कुमार शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages