ज्वलंतशील मुद्दों को लेकर 18 को विधानसभा घेरेगी कांग्रेस - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, December 14, 2024

ज्वलंतशील मुद्दों को लेकर 18 को विधानसभा घेरेगी कांग्रेस

जिले से पांच सौ कार्यकर्ता पहुंचेंगे लखनऊ

फतेहपुर, मो. शमशाद । देश के साथ-साथ प्रदेश के ज्वलंतशील मुद्दों को लेकर कांग्रेस 18 दिसंबर को लखनऊ में विधानसभा का घेराव करके अपनी आवाज बुलंद करने का काम करेगी। जनता को न्याय दिलाना ही कांग्रेस का मकसद है। लखनऊ विधानसभा घेराव में जिले से पांच सौ कार्यकर्ता जाएंगे। यह बात शनिवार को ज्वालागंज स्थित कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिलाध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह चौहान एवं शहर अध्यक्ष मो. आरिफ गुड्डा ने संयुक्त रूप से पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। नेता द्वेय ने बताया कि प्रदेश की जनता के बीच व्याप्त समस्याओं से निश्चिन्त सरकार अपनी वाहवाही सुनने व सुनाने में व्यस्त है। तमाम आर्थिक संकटों से जूझ रही जनता के ऊपर अतिरिक्त भार डालते हुए विद्युत निजीकरण किया जा रहा है। युवा वर्ग तमाम उच्च शिक्षा प्राप्त कर बेरोजगारी की मार सहने की मजबूर है। नेताओं ने आगे बताया कि किसानों को समय पर पर्याप्त खाद व बीज न मिलने से खेती बर्बादी की कगार पर है। साथ ही पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है। अपराधी बेखौफ होकर

पत्रकारों से बातचीत करते कांग्रेस जिलाध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह चौहान व शहर अध्यक्ष मो. आरिफ गुड्डा।

राजधानी तक अपराध कर रहा है। इसी के साथ अगर स्वास्थ्य सेवा की बात की जाए तो सरकारी अस्पतालों में दवाइयां नहीं हैं। सभी अस्पतालों को मेडिकल कालेज में तब्दील कर भोली भाली जनता को गुमराह किया जा रहा है। केवल हिंदू मुस्लिम की राजनीति करने वाले लोग जनता को भूल चुके हैं। नेता द्वेय ने बताया कि जनपद से लगभग पांच सौ कार्यकर्ता लखनऊ पहुंच रहा है। जिसमें हर ब्लॉक से लगभग तीस से चालीस कार्यकर्ता विधानसभा घेराव में भाग लेगा। इस मौके पर जिला प्रवक्ता देवी प्रकाश दुबे, वरिष्ठ नेता महेश द्विवेदी, सुधाकर अवस्थी, पं0 रामनरेश महाराज, हम्माद हुसैन व नौशाद अहमद भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages