अभिभावक सम्मेलन में 185 अभिभावकों ने लिया हिस्सा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, December 2, 2024

अभिभावक सम्मेलन में 185 अभिभावकों ने लिया हिस्सा

विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को किया सम्मानित

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । दीनदयाल शोध संस्थान के शैक्षणिक आवासीय प्रकल्प गुरुकुल संकुल में अभिभावक सम्मेलन का शुभारंभ रीवा जोन के पुलिस उप महानिरीक्षक साकेत पांडे व श्रीमती रश्मि पांडे, राजा शंकरशाह विवि छिंदवाड़ा के कुलगुरु प्रो आईपी त्रिपाठी व संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव अभय महाजन के मुख्य आतिथ्य में महापुरुषों की प्रतिमा पर दीप जलाकर हुआ। सोमवार को पुलिस उप महानिरीक्षक साकेत पांडे ने कहा कि गुरुकुल के बच्चे संस्कारित, स्वावलम्बी व समाजोपयोगी बनें। समाज निर्माण के कार्यां में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। यही अभिभावक सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य है। संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव अभय महाजन ने छात्रों के विकास को अभिभावकों व माता-पिता तथा विद्यालय को परस्पर मिलकर कार्य करने की बात कही।

छात्रों को पुरस्कृत करते अतिथि।

नानाजी के सपनों को साकार रूप देने का कार्य गुरुकुल संकुल के विद्यार्थी कर रहे हैं। गुरुकुल के छात्र समाज के विविध पहलुओं पर सृजनात्मक कार्य करें। गुरुकुल संकुल के कार्यकर्ता दशरथ प्रजापति ने बताया कि सम्मेलन में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये। बच्चों ने श्रीराम स्तुति, योग रचना, डंबल, घूमर नृत्य, योग चाप, भजन, पिरामिड, महिषासुर मर्दिनी नृत्य, नियुद्ध, कमल रचना, आग का गोला आदि की प्रस्तुति दी। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता को पुरस्कार बांटे गये। इस दौरान अभिभावकों ने अपने सुझाव गुरुकुल को दिए। अभिभावकों में बांदा के व्यवसायी राम निषाद, घुमंतू जनजाति प्रांत टोली के प्रतिनिधि राम बहादुर गिरी, कर्वी के अधिवक्ता आलोक त्रिपाठी ने सुझाव दिये। सम्मेलन में अभिभावकों से प्राप्त सुझावों पर चर्चा हुई। कार्यक्रम में संस्थान के वरिष्ठ कार्यकर्ता डॉ अशोक पांडेय, सुरेंद्रपाल ग्रामोदय विद्यालय के प्राचार्य मदन तिवारी, गुरुकुल संकुल के प्रशिक्षक राधेश्याम बाघमारे, मुकेश पाठक व सुरेंद्रपाल विद्यालय से बबीता प्रजापति मौजूद रहे। अभिभावक सम्मेलन में बच्चों को पुरस्कार बांटा गया। सम्मेलन में 185 अभिभावकों ने हिस्सा लिया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages