पल्स पोलियो अभियान के बच्चों ने लगाए नारे
जसपुरा, के एस दुबे । राष्ट्रीय पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान माह दिसम्बर के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसपुरा में एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का नेतृत्व डॉ. दीपक कुमार यादव, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसपुरा के अधीक्षक, और डॉ. संदीप कुमार गुप्ता, चिकित्साधिकारी, ने किया। इस रैली में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई। रैली में प्रमुख रूप से बीपीएम स्वप्निल गुप्ता, डॉ. सैयदा शान कादरी, डॉ. शशि सिंह चौहान, सीएचओ सोनम बानो, श्री धर्म सिंह, वार्डेन पूनम गुप्ता, शिक्षिकाएं मिनाक्षी कश्यप, रंजना, यामिनी कौशल, दीक्षा राजपूत, गीता पाल, आकांक्षा सहित विकास खंड जसपुरा के
जागरूकता रैली निकालते स्कूली बच्चे। |
कर्मचारी ने भाग लिया। रैली के दौरान छात्राओं ने जसपुरा के विभिन्न मार्गों से होते हुए आम नागरिकों को पोलियो के प्रति जागरूक किया। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि सभी नवजात शिशुओं और पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दो बूंदें पिलाई जाएं। इस अभियान ने ग्रामीणों में जागरूकता फैलाने और पोलियो के खिलाफ लड़ाई को और मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर चिकित्साधिकारी डॉ. संदीप कुमार गुप्ता ने सभी से अपील की कि वे पोलियो प्रतिरक्षण अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें और अपने बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाने के लिए प्रोत्साहित करें।
No comments:
Post a Comment