वर्ष में दो बार किया जाता है विटामिन.ए संपूर्ण माह का आयोजन
एडीएम ने बच्चों को दवा पिलाकर किया अभियान का शुभारंभ
बांदा, के एस दुबे । वर्ष में दो बार आयोजित होने वाले विटामिन.एक खुराक कार्यक्रम के दौरान नौ माह से पांच वर्ष तक के 253604 बच्चों को विटामिन.ए की खुराक पिलाई जाएगी। आशाएं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बच्चों को कार्यक्रम स्थल पर लाने का काम करेंगी। कहा गया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत बच्चों में कोई भी दवा पीने से वंचित न रह जाए। प्रत्येक बुधवार और शनिवार को विटामिन.ए की खुराक दी जाएगी। अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार और एडीएम अमित यादव ने बच्चों को विटामिन.एक की खुराक पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 4 दिसंबर से एक माह तक यह अभियान संचालित किया जाएगा। सीएमओ डॉण् अनिल कुमार श्रीवास्तव ने लोगों को
दवा पिलाने के बाद पत्रक सौंपते एडीएम राजेश कुमार |
विटामिन.ए के लक्ष्यों के बारे में जानकारी दी। बताया गया कि रोगों से लड़ने में क्षमता में वृद्धि होती है। पांच वर्ष तक के बच्चों में मृत्युदर में कमी लानाए रतौंधी से बचाव होनाए कुपोषण से बचाव और उपचारए नियमित टीकाकरण के दौरान लक्षित बच्चों के साथ आंशिक प्रतिरक्षित ड्राप आउट बच्चों का प्रतिरक्षण होगा। इस मौके पर जिला महिला चिकित्सालय की सीएमएस डॉण् सुनीता सिंहए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉण् अजय कुमारए डॉण् विजयशंकर केसरवानीए डॉण् वर्षा नायरए एसएमओ डब्लूएचओए अवंतिका तिवारी डीएमसी यूनीसेफए राधा शर्माए एआरओ आरआई रोहित कुमार सिंहए प्रेमचंद्र पाल आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment