दौड़ और कबड़डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
बांदा, के एस दुबे । भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए स्थान प्राप्त किया। अतिथियों में आयावर्त बैंक रिटायर्ड मैनेजर चंद्रगुप्तए पूर्व आयावर्त बैंक प्रबंधक रामलखन कुशवाहा ने मां सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर और दी प्रज्जवलित कर
दौड़ प्रतियोगिता में जोरआजमाइश करते प्रतिभागी |
प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में पहले दिन 100 मीटरए 200 मीटर और 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में बच्चों ने प्रतिभाग किया। विद्यालय की ओर से बनाए गए हाउस भूमि व मृतिका हाउस के बीच कबड्डी प्रतियोगिता हुई। इसमें भूमि हाउस विजय रहा। इसी क्रम में कक्षा 1 व 2 के बच्चो के मनोरंजक गेम की विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ। इसमें फ्रॉग जम्पए लेमन स्पून रेसए जलेबी रेस और वन लेग रेस खेलों का
प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागी |
आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय में डायरेक्टर संध्या कुशवाहा और स्पोर्ट्स अध्यापक वेद प्रकाशए ललित यादवए स्पोर्ट्स अध्यापिका प्रियांशी एवं अकैडमी के सभी शिक्षक उपस्थित रहे। विद्यालय में आये हुए अतिथियों का आभार भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी के प्रधानाचार्य श्री शिवेंद्र कुमार श्रीवास्तव द्वारा व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment