कानपुर, प्रदीप शर्मा - पुरानी पेन्शन बहाली,आठवाँ वेतन आयोग के गठन व निजीकरण के विरोध में भागीदारी के लिए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषदन द्वारा 13 दिसम्बर को मोतीझील में कई कार्यालयों में जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। जिसको लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी के नेतृत्व में पुरानी पेन्शन बहाली ,आठवाँ वेतन आयोग के गठन व निजीकरण के विरोध में आंदोलन के लिए प्राविधिक शिक्षा निदेशालय,राजकीय पॉलिटेक्निक, वन विभाग,कृषि व आरटीओ में बुधवार को जन-जागरण अभियान चलाया गया। जिसमें विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ,शिक्षकों व पेन्शनर्स के प्रतिनिधियों ने भागीदारी की। इस अवसर पर मन्त्री
इं.कोमल सिंह ने कहा कि 13 दिसम्बर को मोतीझील पहुँचकर अपनी माँगों को पूरा करवाए।कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र अवस्थी ने कहा कि पुरानी पेन्शन कर्मचारी शिक्षक के बुढ़ापे का सहारा है, जिसे सरकार को तत्काल बहाल कर देनी चाहिये। वाहन चालक महासंघ के अध्यक्ष अब्दुल लईक खाँ ने आठवाँ वेतन आयोग के गठन की बात कही। राजा भरत अवस्थी ने बताया कि संविदा कर्मियों को राज्य सरकार की भाँति सुविधाएँ दिये जाने,पंचायत सफाई कर्मियों की सेवा नियमावली बना उन्हें पदोन्नति दी जाने की बात कही गई है। जागरण अभियान में अरुण मिश्रा,अजीत निगम,पारसनाथ,अमित पांडेय,आलोक यादव, श्याम करण यादव आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment