पैरामेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने निकाली पल्स पोलियो जागरूकता रैली
अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने किया रैली का शुभारंभ
बांदा, के एस दुबे । पैरा मेडिकल कालेज के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को पल्स पोलियो जागरूकता रैली निकाली। इस रैली का शुभारंभ अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. रेखारानी ने फीता काटकर किया। रैली कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी परिसर से प्रारम्भ होकर जिला परिषद चौराहा, जामा मस्जिद अमर टाकीज चौराहा होते हुये कार्यालय परिसर में समाप्त हुई। सीएमओ डॉ. अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान माह दिसम्बर में रविवार को बूथ दिवस और सोमवार से 13 दिसंबर तक घर-घर भ्रमण कार्यक्रम चलाया जायेगा। 16 दिसंबर को बूथ एवं घर-घर कार्य के दौरान पोलियो ड्राप से छूटे हुये बच्चों को वी-टीम द्वारा पोलियो ड्राप पिलायी जायेगी। इसके लिए पूरे जनपद में 1026 बूथ बनाये गये हैं। घर-घर भ्रमण के लिए 633 टीमें बनायी गयी हैं जो 0 से 5 वर्ष तक के 287282 बच्चों को पोलियों की दवा पिलायेगीं। सीएमओ ने नगर वासियों
पल्स पोलियो जागरूकता रैली में शामिल छात्र-छात्राएं व अधिकारी |
से अपील की कि अपने बच्चों को निकटतम बूथ में ले जाकर पोलियो खुराक जरूर पिलाएं। इस मौके पर रैली को सफल बनाने के लिए डॉ. अजय कुमार अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डाॅ. विजय शंकर केसरवानी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, स्वयंसेवी संस्थान से सुनील सक्सेना, डब्लूएचओ प्रतिनिधि और स्टाफ, आज्ञाराम वर्मा एआरओ. राधा शर्मा एआरओआरआई, कुशल यादव डीपीएन एनएचएम, धर्मराज त्रिपाठी प्रतिनिधि यूपीटीएसयू, डा. प्रसून खरे तथा अन्य विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। रैली में छात्र-छात्राओं द्वारा बैनर, झण्डी, तख्तियों में नारे लिखे हुये और नारे लगाते हुये पोलियो अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार किया। इस दौरान शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को निकटतम पोलियो बूथ पर लाकर पोलियो की खुराक पिलाने की बात कही। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अजय कुमार समेत अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment