डॉ. आंबेडकर पार्क में प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण
बांदा, के एस दुबे । डाॅ. आंबेडकर पार्क कचेहरी चौराहा में लोकतान्त्रिक न्याय फाउन्डेशन के बैनर तले मंडल संयोजक रिंकी अहिरवार के नेतृत्व में विधि छात्राओं और महिला अधिवक्ताओं समेत सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। बाबा साहब के संघर्ष और उनके द्वारा समाज में दिये गये योगदान की चर्चा की गयी। बाबा साहब के बताये हुए रास्ते और उनके संघर्षों से नवयुवाओं को सीख लेने की बात रिंकी अहिरवार ने कही। साथ ही संगठन को और मजबूत करने की प्रेरणा दी।
अंबेडकर प्रतिमा के समीप खड़े छात्र-छात्राएं व सामाजिक कार्यकर्ता |
सभा में रिंकी अहिरवार, मंजू देवी, पूजा चौधरी, रोशनी कुशवाहा, रीना सिंह, दामिनी, ममता शर्मा, सुरेखा, दिव्या सिंह, आराधना विमल, सीमा चक्रवर्ती, मुस्कान, दीक्षा, इच्छा, प्रतीक्षा और संगठन की तमाम महिलायें उपस्थित रहीं। मुन्नीलाल वर्मा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी और संगठन के महासचिव रोआब आलम, अध्यक्ष तुलसीदास, जितेन्द्र कुमार प्रशासनिक अधिकारी, केन्द्रीय नाजिर प्रेमबाबू, शिवम आर्या, सुशील कुमार आदि न्यायिक अधिष्ठान के कर्मचारी भी उपस्थित होकर बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा ली। सभा को सभी ने सम्बोधित किया।
No comments:
Post a Comment