राष्ट्रीय लोक अदालत का किया जाएगा प्रचार-प्रसार
लोक अदालत में वाद नियत कराते हुए कराएं निस्तारण
बांदा, के एस दुबे । आगामी 14 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिए शनिवार को दीवानी न्यायालय परिसर से जिला जज डॉ. बब्बू सारंग ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस वाहन के जरिए प्रचार-प्रसार किया जाएगा और लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत से मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी जाएगी। लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन वाद, सिविल वाद, मोटर दुर्घटना दावा प्रतिकर वाद, भरण पोषण संबंधी वाद, चेक बाउंस व मोटर यान अधिनियम संबंधी वाद, शमनीय दांडिक वाद, राजस्व वाद, चकबंदी वाद, बैंक रिकवरी, श्रम, बीमा, बिजली व टेलीफोन संबंधी वाद, जलकर निर्धारण, नगर पालिका कर निर्धारण के विरुद्ध अपील आदि का सुलह-समझौते से निस्तारण किया जाएगा।
प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाते जिला जज डॉ. बब्बू सारंग |
जिला जज डॉ. बब्बू सारंग ने कहा कि प्रचार वाहन भ्रमण का उद्देश्य जनपद व तहसील स्तर पर आगामी 14 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार कर आमजन, वादकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ दिलाया जाएगा। इस दौरान जिला जज के साथ चन्द्रपाल द्वितीय प्रथम अपर जिला जज, डाॅ. विकास श्रीवास्तव विशेष न्यायाधीश (एससी. एसटी.), निरन्जन कुमार, अपर जिला जज (डीएए) / नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत, छोटेलाल यादव, अपर जिला जज (ईसी एक्ट), हेमन्त कुमार अपर जिला जज (पॉक्सो), श्रीपाल सिंह अपर जिला जज व सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भगवानदास गुप्ता मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, गरिमा सिंह, सिविल जज (सीडि), सुचेता चौरसिया, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (रेलवे), सुश्री वरुणा बशिष्ठ, सिविल जज (सीनियर डिवीजन/त्वरित), अर्पिता साहू, अपर सिविल जज (जूनियर डिवीजन), शिवशक्ति हर्षवर्धन, अपर सिविल जज (जूनियर डिवीजन), पवन सिंह तोमर, अपर सिविल जज (जूनियर डिवीजन), मुनि कुमार सिंह, सिविल जज (जूडि/ त्वरित), कौशल किशोर प्रजापति, विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम, सत्यवीर सिंह, विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय, रवि शंकर, जिला अग्रणी प्रबन्धक, निहाल सिंह यातायात निरीक्षक, कविता अग्रहरि-वरिष्ठ लिपिक, राशिद अहमद डीईओ व नासिर अहमद के साथ पराविधिक स्वयं सेवक सुमन शुक्ला, राहुल सिंह रिन्की अहिरवार, अशोक त्रिपाठी, देवेन्द्र सिंह, तरुण कुमार खरे आदि उपस्थित रहे। इस संबंध में समस्त विधि व्यवसायियों, वादकारी जनता व अन्य संबंधित व्यक्तियों से अपील है कि वह अपने-अपने वादों के निस्तारण के लिए 14 दिसम्बर दिन शनिवार को आयोजित की जा रही राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वाद नियत कराते हुए जरिये सुलह-समझौता निस्तारण कराएं।
No comments:
Post a Comment