एएसपी ने सिमौनी में तैयारियां का लिया जायजा, दिए निर्देश
समय रहते पार्किंग स्थल की तैयारियां हर हाल में पूरी करें
बांदा, के एस दुबे । सिमौनीधाम में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय भंडारे और मेले के मद्देनजर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सड़क किनारे फुटपाथ पर कब्जा किए लोगों को हटवाया। हिदायत दी कि दोबारा अतिक्रमण न हो। इसके साथ ही मातहतों को निर्देश दिए कि पार्किंग स्थल की तैयारियां हर हाल में पूरी कर ली जाएं, ताकि मेले और भंडारे के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। सिमौनीधाम में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय विशाल भंडारे और मेला प्रदर्शनी में लाखों लोग पहुंचते हैं और भंडारे में प्रसाद
सिमौनीधाम में व्यवस्थाओं का जायजा लेते एएसपी शिवराज। |
ग्रहण करते हैं। एक माह पूर्व से ही जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सिमौनीधाम में व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए थे। हालांकि अधिकारियों ने मेला व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त कर रखी है। गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज सिमौनीधाम पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मेला क्षेत्र में वाहनों की पार्किंग स्थल, प्रसाद वितरण स्थल आदि की व्यवस्थाओं की तैयारियों को भी देखा और सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सिमौनी मेला के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को सुगम व सुचारु बनाने के लिए कस्बा तिन्दवारी तिराहे पर सड़कों के किनारे का अतिक्रमण भी हटवाया गया। अतिक्रमण करने वाले को चेतावनी भी दी गई। इस दौरान क्षेत्राधिकारी बबेरु सौरभ सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना तिन्दवारी राजेन्द्र सिंह राजावत आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment