कानपुर, प्रदीप शर्मा -- डी.बी.एस. कॉलेज, कानपुर में आयोजित तीन दिवसीय आपदा प्रबंधन जागरूकता कार्यक्रम के दूसरे दिन बुधवार को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कॉलेज के विभिन्न विभागों के छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रमों की संयोजिका डॉ.अनीता निगम ने बताया कि प्रतियोगिता का विषय आपदा प्रबंधन में कृत्रिम बुद्धिमत्ता की भूमिका रहा। छात्रों ने अपने निबंधों में कृत्रिम बुद्धिमत्ता के उपयोग से आपदा प्रबंधन में होने वाले लाभों और चुनौतियों पर चर्चा करने के साथ कृत्रिम बुद्धिमत्ता के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला, जिसमे आपदा की
भविष्यवाणी में कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग, आपदा के समय में कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग करके जान और माल की सुरक्षा में सुधार करना, और आपदा प्रबंधन में कृत्रिम बुद्धिमत्ता के उपयोग से जुड़ी नैतिक और सामाजिक चुनौतियों आदि शामिल रहा। डॉ अनुपम दुबे ने बताया कि प्रतियोगिता के नतीजों की घोषणा एवं पुरस्कार वितरण तीन दिन के कार्यक्रम के उपरांत किया जायेगा। इस अवसर पर डॉ.अनुपम दुबे, डॉ.गौतम हल,डॉ अनीता सिंह, डॉ. तमन्ना बेगम, डॉ.दीपाली द्विवेदी, डॉ.मंजू भास्कर, डॉ.ज्ञान प्रकाश, डॉ.महेंद्र सिंह एवं संदीप पाल आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment