दबंगों ने घर में घुसकर महिलाओं को पीटा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, December 29, 2024

दबंगों ने घर में घुसकर महिलाओं को पीटा

तहरीर पर पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज, दो गिरफ्तार

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर क्षेत्र के इमामगंज आबूनगर मुहल्ले में बच्चों के विवाद में दबंगों ने घर में घुसकर महिलाओं के साथ जमकर मारपीट की। तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उधर घायल महिलाओं को उपचार व मेडिकल परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में यासीन पत्नी इम्तियाज अहमद निवासी इमामगंज आबूनगर ने बताया कि 28 दिसंबर की रात आठ बजे बच्चों के बीच विवाद हो गया था। जिस पर पड़ोसी दबंग कल्लू

जिला अस्पताल में भर्ती घायल महिलाएं।

पुत्र रशीद, पप्पू, पुत्तन पुत्रगण रईस, साहिल पुत्र हबीब व तौसीफ पुत्र मो. साबिर उर्फ मुन्नू निवासी इमामगंज आबूनगर गाली-गलौज करते हुए घर में घुस आए और उसे व उसकी बहन समरीन को जमकर मारापीटा। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। जिस पर दबंग जान-माल की धमकी देते हुए भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिलाओं को उपचार व मेडिकल परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। शहर कोतवाल तारकेश्वर राय ने बताया कि तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages