कुंभ मेला को लेकर डीएम-एसपी ने चयनित स्थलों का किया दौरा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, December 31, 2024

कुंभ मेला को लेकर डीएम-एसपी ने चयनित स्थलों का किया दौरा

व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर साइन बोर्ड लगाए जाने के दिए निर्देश

ट्रैफिक व्यवस्था का विशेष ध्यान रखें सीओ

फतेहपुर, मो. शमशाद । प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुम्भ मेला के दृष्टिगत जनपद में श्रद्धालुओं के ठहराव के दृष्टिगत चिन्हित स्थानों हवाई पट्टी, मदारीपुर कला (बड़े पुल), मंडी समिति बांदा-सागर मार्ग का जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने संयुक्त रूप से स्थलीय जायजा लिया और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी दिनों में प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुम्भ मेला के दृष्टिगत श्रद्धालुओं के ठहराव हेतु चिन्हित स्थानों में पार्किंग, विद्युत, पेयजल, अलाव, कंबल, शौचालय, साफ सफाई, मोबाइल टॉयलेट, वेंडिंग जोन, मैन पावर, मेडिकल कैम्प, कंट्रोल रूम, हेल्प डेस्क आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाये। इसका साइनेज बोर्ड एवं की जाने वाली व्यवस्थाओं के लिए अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी आपस में समन्वय

चयनित स्थल का निरीक्षण करते डीएम व साथ में एसपी।

बनाकर नक्शा तैयार कर लें। साथ ही पार्किंग में छोटी, बड़ी गाड़ियों की पार्किंग अलग-अलग रखी जाये। स्थानों में प्रवेश-निकास द्वार अलग-अलग रखे जायें। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार टेंट, रजाई, गद्दे आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें। साथ ही अधिशाषी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि हवाई पट्टी पर विद्युत की व्यवस्था सुनिश्चित कराए। उन्होंने मंडी समिति बांदा-सागर मार्ग में बने आवासीय परिसर में बने शौचालय की साफ सफाई आदि व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें। साथ ही जहां पार्किंग बनाया जाना है उसमें साफ सफाई करा दी जाये। उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिए कि ट्रैफिक व्यवस्था का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के ठहराव में किसी भी प्रकार की समस्या न होने दें उसकी परस्पर निगरानी बनाए रखने के निर्देश संबंधितों को दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप, उप जिलाधिकारी सदर, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद सहित संबंधित उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages