देवेश प्रताप सिंह राठौर
उत्तर प्रदेश झांसी आसारा एनजीओ के सदस्यों ने रात को पशुओं को कंबल उड़ाया
झांसी - आसरा एनजीओ के महासचिव बंटी शर्मा को कैंटोनमेंट हॉस्पिटल के चौकीदार जयपाल ने आसरा एनजीओ को बीमार गाय एवं घायल गाय की सूचना दी सूचना पाकर बंटी शर्मा आसरा एनजीओ के सदस्यों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जहां बीमार एवं घायल गोवंशीय पशुओं का इलाज कराया एवं सर्दी से बचने के लिए गाय को कंबल भी उड़ाया गया इसके साथ ही ऐसे पशुओं को उपचार दिलाने में अन्य लोगों से भी सहयोग की अपील की एनजीओ के
बंटी शर्मा और पूजा शर्मा ने बताया कि आवारा गोवंशीय पशुओं को वाहन टक्कर मारकर चले जाते हैं। इनमें घायल और बीमार पशुओं की ओर ध्यान नहीं दिया जाता है। सोसाइटी के सदस्यों ने अपने साथ पशु चिकित्सक को साथ लेकर ऐसे बीमार घायल पशुओं का उपचार कराया। उन्होंने बताया कि कैंटोनमेंट हॉस्पिटल के पास सदर बाजार के पीछे गोवंशीय पशु सड़कों पर आ जाते है जिस कारण वहीं वाहन की टक्कर लगने से घायल भी हो जाते हैं इन पशुओं का इलाज आए दिन आसरा एनजीओ कराता रहता है एनजीओ के इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा सदर बाजार के लोगों ने की इस दौरान जय पाल हेमंत कुमार बंटी शर्मा पूजा शर्मा कैलाश कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment