पीसीएफ जिला प्रबंधक से मिले समिति के संचालक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, December 5, 2024

पीसीएफ जिला प्रबंधक से मिले समिति के संचालक

खाद समय से न मिलने व ठेकेदार की मनमानी की दर्ज कराई शिकायत

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के हरिहरगंज सहकारी समिति के साथ-साथ जिले की अन्य समितियों में समय से खाद न पहुंचने के साथ ही ठेकेदार द्वारा की जा रही मनमानी से परेशान समिति के संचालकों ने गुरूवार को पीसीएफ के जिला प्रबंधक से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई। जिस पर जिला प्रबंधक ने संचालकों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। पीसीएफ जिला प्रबंधक से मुलाकात कर समिति के संचालकों ने बताया कि इन दिनों सभी समितियों में डीएपी खाद के लिए मारामारी है। समितियों में समय से खाद नही पहुंचाई जा रही है। आरएम बृजेश यादव मनमानी कर रहे हैं। बताया कि समितियों में खाद न पहुंचने के कारण सरकार की छवि किसानों के बीच धूमिल हो रही है। ऐसे अधिकारी व कर्मचारी सरकार को बदनाम करने में

पीसीएफ जिला प्रबंधक से वार्ता करते समिति के संचालक व भाजपाई।

लगे हुए हैं। जिला प्रबंधक से बताया कि ठेकेदार भी अपनी मनमानी पर उतारू है। जो खाद पीसीएफ गोदाम से भेजी जाती है उसकी सेंटरों में अनलोडिंग का कार्य सचिव व समिति अध्यक्षों द्वारा किया जाता है। जिसका भुगतान स्वयं सचिव चार रूपए प्रति बोरे की दर से किया जाता है। बाद में कुछ माह बाद दो रूपए की दर से वापस किया जाता है। ठेकेदार को जब भी फोन लगाया जाता है तो उसका मोबाइल हमेशा बंद रहता है। समिति के संचालकों ने समितियों में समय से खाद पहुंचाए जाने के साथ ही अनलोडिंग का पूरा भुगतान दिलाए जाने की मांग की। इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, हरिहरगंज सहकारी समिति के उपाध्यक्ष बृजेश कुमार, संचालक राम दुलारे, शिवभूषण, ओम मिश्रा, भाजपा नेता अलीक खां, मो. अमान खां, पिन्टू शुक्ला भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages