राष्ट्रीय लोक दल ने बैठक कर बनाई रणनीति
फतेहपुर, मो. शमशाद । राष्ट्रीय लोक दल की बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती समारोह को लेकर चर्चा की गई और हाईकमान के निर्देशों के तहत जयंती समारोह को छह दिसंबर से विधानसभावार मनाए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव चौधरी भूपाल सिंह ने शिरकत की। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्यामलाल पासवान ने की। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि किसानों के मसीहा एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती हाईकमान के निर्देशानुसार छह दिसंबर से
बैठक में भाग लेते प्रदेश महासचिव चौधरी भूपाल सिंह व अन्य। |
विधानसभावार मनाई जाएगी। उन्होने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भव्य कार्यक्रम का आयोजन करके जयंती मनाए। तत्पश्चात 23 दिसंबर को नहर कालोनी में पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा के पास जयंती मनाकर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। बैठक में सदर विधानसभा अध्यक्ष उपेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ राजन लोधी, जहानाबाद विधानसभा अध्यक्ष ललित कुमार उत्तम पटेल, बिंदकी विधानसभा अध्यक्ष जीतू पटेल, अयाह-शाह विधानसभा अध्यक्ष राजू तिवारी, खागा विधानसभा अध्यक्ष रामू सिंह, हुसैनगंज विधानसभा अध्यक्ष कृष्णलाल मौर्य के अलावा दुर्गा लोधी, जुगराज सिंह यादव भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment