उन्नाव बार एसोसिएशन के अध्यक्ष का हुआ स्वागत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, December 27, 2024

उन्नाव बार एसोसिएशन के अध्यक्ष का हुआ स्वागत

उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के चुनाव में आजमा रहे किस्मत

फतेहपुर, मो. शमशाद । उन्नाव बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश कुमार शुक्ला का आईटीआई रोड स्थित एक लॉज में माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने उनका स्वागत किया। बता दें कि सतीश कुमार शुक्ला एडवोकेट आठ बार के उन्नाव बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं और इस बार सदस्य बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर फतेहपुर के तमाम अधिवक्ताओं का उन्हें साथ मिला तो निश्चित ही वह बार काउंसिल आफ उत्तर

कार्यक्रम को संबोधित करते उन्नाव बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश कुमार शुक्ला।

प्रदेश के सदस्य निर्वाचित होंगे। वहीं जिले के तमाम अधिवक्ताओं का उन्होंने माल्यार्पण कर अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री अशोक अवस्थी एडवोकेट, ज्ञान प्रकाश, प्रेम शंकर बाजपेई, दिलीप शुक्ला, धर्मेंद्र मिश्रा, कमलेश शुक्ला, प्रेम कुमार पांडेय, अभिलाष त्रिवेदी, अशोक शुक्ला, गुलाब सिंह, अनीत अग्रहरि सहित सैकड़ो की संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages