गृहमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, December 30, 2024

गृहमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

वामपंथी दलों ने गृहमंत्री के इस्तीफे की उठाई मांग

फतेहपुर, मो. शमशाद । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला काउंसिल में राष्ट्रीय आवाहन पर धरना प्रदर्शन करके दो सूत्रीय मांगों का ज्ञापन उप जिलाधिकारी खागा के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को भेजा। प्रदर्शन करते हुए साथियों ने जोरदार नारेबाजी की और कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान गृहमंत्री अमित शाह ने खुले तौर पर किया है। गृहमंत्री के इस्तीफे व भारतीय संविधान की प्रस्तावना से किसी प्रकार की कोई छेड़छाड़ न करने की भी मांग की गई। वक्ताओं ने अपने वक्तव्य में बताया कि बीजेपी और आरएसएस ने बाबा साहब व भारतीय संविधान का कभी भी सम्मान नहीं किया। आरएसएस ने भारतीय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को अपने हेड क्वार्टर पर 52

एसडीएम को ज्ञापन सौंपते वामपंथी दलों के लोग।

सालों तक नहीं लगाया। इनके नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भारतीय संसद के बाहर संविधान  को जलाने का काम किया था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संविधान की प्रस्तावना में दर्ज समाजवाद व धर्मनिरपेक्ष शब्दों को पाखंड बढ़कर संविधान का अपमान किया था। इस तरह से भाजपा व आरएसएस के लोग समय-समय पर बाबा साहब और संविधान का अपमान करते रहते हैं। गृहमंत्री ने भरी संसद में बाबा साहब का अपमान किया है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और समस्त वामपंथी दल उनके इस्तीफे की मांग करते हैं। ज्ञापन देने वालों में फूलचंद पाल, मोतीलाल एडवोकेट, राम प्रकाश, सुमन सिंह चौहान, रामचंद्र, खुर्शीद अहमद, नेम सिंह एडवोकेट, मोतीलाल, मूलचंद पाल, पूरनलाल सहित आधा सैकड़ा कम्युनिस्ट कार्यकर्ता मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages