शहर में कलश यात्रा ने किया भ्रमण, थिरके श्रद्धालु - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, December 7, 2024

शहर में कलश यात्रा ने किया भ्रमण, थिरके श्रद्धालु

शहर के डीएम कालोनी में आयोजित हो रही श्रीमद्भागवत कथा

पहले दिन कथावाचक ने श्रीमद्भागवत कथा का महात्म बताया

बांदा, के एस दुबे । शहर के डीएम कालोनी में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के पूर्व शनिवार को कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा ने शहर के विभिन्न मार्गों में भ्रमण किया और संकट मोचन मंदिर पहुंची। इसके बाद कथा स्थल पहुंचकर पूजन-अर्चन किया गया। कथावाचक बृजेंद्र शास्त्री ने प्रथम दिन श्रीमद्भागवत कथा का महात्म बताया। कहा कि कथा श्रवण करने से पापों से मुक्ति मिलती है। 12 दिसंबर को श्रीमद्भागवत कथा का समापन होगा। नगर डीएम कालोनी आवर्त बैंक गली में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ बड़े धूमधाम से कलश यात्रा निकाल कर

कलश यात्रा के दौरान नृत्य करतीं महिलाएं

हुआ। श्रद्धालुओं ने काफी बड़ी संख्या में कलश यात्रा के साथ गांव में श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ से पूर्व कलश यात्रा निकाली। 9 दिन तक लगातार श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन रहेगा। 12 तारीख को श्रीमद् भागवत कथा के समापन के साथ 13 को प्रसाद वितरण भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें व्यास बृजेन्द्र शास्त्री महाराज चित्रकूटधाम की अमृत वाणी से श्रीमद् भागवत कथा श्रवण का सौभाग्य मिला। कथावाचक बृजेन्द्र शास्त्री महाराज ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा सुनने से कई पापों से मुक्ति मिलती है और इंसान धर्म के मार्ग पर चलने की
संकट मोचन मंदिर में मौजूद कथा परीक्षित व अन्य

प्रेरणा लेता है। श्रीमद् भागवत कथा सुनने से व्यक्ति का और उसके परिवार का कल्याण होता है। हर व्यक्ति को श्रीमद् भागवत कथा आवाज सुननी चाहिए। कलश यात्रा के दौरान भाजपा के विस्तारक सौरभ शर्मा, परीक्षित शंभू मिश्रा और ममता मिश्रा, योगेश, राजकुमार श्याम कुमार, सत्यप्रकाश सचिन, गौरव, संतोष, विशाल, सौम्या, अमन आदि भक्तगण रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages