जलशक्ति राज्यमंत्री के गृह जनपद में एक-एक बाल्टी पानी को मोहताज कालोनी निवासी
तेरह वर्ष से शोपीस बनी हुई है पानी की टंकी, आज तक नहीं शुरू हो सकी आपूर्ति
बांदा, के एस दुबे । एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी की महत्वकांक्षी योजना हर घर नल योजना को अमलीजामा पहनाने का काम किया जा रहा है। दूसरी तरफ जलशक्ति राज्यमंत्री के गृह जनपद में कांशीराम कालोनी हरदौली के बाशिंदों को एक-एक बाल्टी पानी नहीं मिल पा रहा है। ठंड के इस मौसम में भी उनका हलक बिना पानी के सूख रहा है। 13 वर्ष पूर्व बनाई गई पानी की टंकी शोपीस साबित हो रही है। जल संस्थान के अधिकारी बेपरवाह बने हुए हैं। रविवार को कांशीराम कालोनी के बाशिंदों के साथ जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष शालिनी पटेल ने प्रदर्शन किया और पेयजल संकट की समस्या का समाधान किए जाने की मांग की है।
कांशीराम कालोनी हरदौली में हथठेलिया में बर्तन रखकर पानी लाते बाशिंदे। |
जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद के गृह जनपद में जल संकट दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। हरदौली घाट क्षेत्र की काशीराम कॉलोनी में पानी की समस्या पिछले 13 वर्षों से जस की तस बनी हुई है। यहां के निवासी पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं। इलाके में एक पानी की टंकी तो बनाई गई, लेकिन वह 13 साल से केवल शोपीस बनी हुई है। टंकी से पानी की सप्लाई आज तक शुरू नहीं हो सकी। काशीराम कॉलोनी के निवासियों ने बताया कि पानी की टंकी केवल दिखावे के लिए खड़ी है। हजारों लोगों को पीने के पानी के लिए दूर-दराज के इलाकों में जाना पड़ता है। कॉलोनी निवासी अनीता ने कहा कि कई बार अधिकारियों और नेताओं से गुहार लगाई, लेकिन हमारी समस्या का समाधान कभी नहीं हुआ। हर दिन पानी की किल्लत से परेशान होकर जीना मुश्किल हो गया है। रविवार को कॉलोनी परिसर में निवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया। गुस्साए लोगों ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक, पानी दो, हमारी आवाज सुनो जैसे नारे लगाए। प्रदर्शन में बबलू, श्रीराम प्रजापति, कमलेश सेन, गुड़िया और कमला गौरा समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी समस्या पर कोई जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं देता। कॉलोनीवासियों का कहना है कि जल शक्ति विभाग और प्रशासन उनकी समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रहे। यह स्थिति केंद्र की "हर घर जल" योजना और उत्तर प्रदेश सरकार की "जल मिशन" योजना की विफलता को उजागर करती है। जब जल शक्ति विभाग के राज्यमंत्री का अपना गृह जनपद पानी के लिए संघर्ष कर रहा है, तो अन्य क्षेत्रों की स्थिति का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है।
जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष शालिनी के साथ खाली बर्तन लेकर प्रदर्शन करते कालोनी के बाशिंदे
कालोनी बांशिंदों ने विधायक पर लगाए आरोप
बांदा। कांशीराम कालोनी हरदौली के बाशिंदों ने विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि वह सिर्फ समारोहों में फीता काटने तक सीमित हैं। कॉलोनीवासियों का आरोप है कि विधायक और अन्य प्रतिनिधि केवल दिखावे के लिए आते हैं। पेयजल समस्या का समाधान करने के लिए अभी तक किसी ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। इधर, जल विभाग के अधिकारियों ने कहा कि कांशीराम कालोनी की समस्या का जल्द ही समाधान किया जाएगा।
जनता दल यूनाइटेड नेताओं ने सुनी पीड़ा
बांदा। काशीराम कॉलोनी में जल संकट को लेकर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के प्रतिनिधि निवासियों का दर्द साझा करने पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल, महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष निहारिका मंगल, दिव्यांग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्रीराम प्रजापति और व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रशांत मंगल ने कॉलोनी वासियों से मुलाकात की। उन्होंने समस्या को लेकर प्रशासन से जल्द समाधान की मांग करने का आश्वासन दिया। शालिनी सिंह पटेल ने कहा, "यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्यमंत्री के गृह जनपद में ही लोग पानी जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित हैं। हम इस मुद्दे को गंभीरता से उठाएंगे।
No comments:
Post a Comment