एयरपोर्ट में सुरक्षा के दृष्टिगत किया गया मॉक ड्रिल का अभ्यास - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, December 4, 2024

एयरपोर्ट में सुरक्षा के दृष्टिगत किया गया मॉक ड्रिल का अभ्यास

चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि  : हवाई सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से बुधवार को चित्रकूट हवाईअड्डे पर व्यापक एंटी-हाइजैकिंग मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से भारतीय  विमानपत्तन प्राधिकरण और संबंधित एजेंसियों की हाइजैकिंग जैसी आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तैयारी का आकलन किया गया। अभ्यास में हवाईअड्डा प्रबंधन, जिला प्रशासन, सुरक्षा एजेंसियों, स्थानीय कानून प्रवर्तन और आपातकालीन प्रतिक्रिया दलों की संयुक्त भागीदारी रही। मॉक ड्रिल के दौरान विमान अपहरण की एक काल्पनिक स्थिति तैयार की गई, जिससे संचार प्रोटोकॉल, संकट प्रबंधन रणनीतियों और सामरिक संचालन की प्रभावशीलता का परीक्षण किया जा सके। ड्रिल की निगरानी कर रहे अधिकारियों ने यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस प्रकार


के अभ्यासों के महत्व पर जोर दिया। विमानपत्तन निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि यह मॉक ड्रिल हमारी प्रतिक्रिया तंत्र में खामियों की पहचान करने और वास्तविक जीवन की आपात स्थितियों से निपटने की क्षमता को सुधारने में मदद करती हैं। अभ्यास में भाग लेने वाली एजेंसियों ने उच्च स्तर का समन्वय और तैयारी का प्रदर्शन किया। पर्यवेक्षकों ने इस प्रयास की सराहना की और सुरक्षा प्रोटोकॉल को और अधिक मजबूत बनाने के लिए सिफारिशें कीं। इस मौके पर उप जिलाधिकारी मोहम्मद जसीम, एटीसी ईन्चार्ज आलोक सिंह, एयरपोर्ट डायरेक्टर विनय गागले, पुलिस क्षेत्राधिकार कर्वी राजकमल, मुख्य सुरक्षा अधिकारी चित्रकूट पुष्पेंद्र कुमार, इंटेलिजेंस ब्यूरो चित्रकूट शिवाजी सिंह आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages