नरैनी के राजकुमार इंटर कालेज में कोतवाली पुलिस ने छात्राओं को बताया
नरैनी, के एस दुबे । राजकुमार इंटर कालेज में मंगलवार को मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं को नारी सुरक्षा ,नारी सम्मान ,नारी स्वावलंबन के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही साइबर क्राइम से बचने के लिए कोतवाली पुलिस ने स्कूल में पहुंचकर छात्र छात्राओं को जागरूक किया। कोतवाली पुलिस कस्बा इंचार्ज अनिल कुमार सिंह ने मंगलवार को कस्बा के राजकुमार इंटर कालेज में छात्र छात्राओं को नारीसुरक्षा ,नारीसम्मान ,नारीस्वावलंबन के महत्व के बारे में समझाते हुए जागरूक किया तथा वर्तमान में हो रहे साइबर अपराध के विषय में विस्तृत जानकारी देकर बचाव हेतु जाकरूक किया एस आई ने बताया साइबर क्राइम उस तरह के अपराध होते हैं जो की कंप्युटर के माध्यम से इंटरनेट एवं साइबर स्पेस पर किए जाते हैं, जैसे की अगर हम असल दुनिया मे कोई भी गैर कानूनी कार्य करते हैं तो वह एक प्रकार का अपराध (क्राइम) होता हैं उसी तरह जब इंटरनेट या
राजकुमार इंटर काॅलेज में छात्राओं को संबोधित करते पुलिस कर्मी। |
साइबर स्पेस पर अपराध किए जाते हैं तब उस अपराध को साइबर क्राइम कहा जाता हैं। यह एक ऐसा अपराध होता हैं जिसमे कंप्युटर और इंटरनेट का उपयोग किया जाता हैं और पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होती हैं इसलिए साइबर से बचने के लिए निम्न उपाय जैसे अंजान बेबसाइड को नही खोलना चाहिए , फेक केवाईसी अपडेट लिंक से दूर रहे, लोगो द्वारा काल करने पर ओटीपी नहीं बताना चाहिए, किसी के लोभ में आकर अपने बैंक खाता का विवरण साझा नही करे, आदि है तथा साइबर क्राइम की तत्काल शिकायत करने के लिए अपने फोन से 1930 डायल कर शिकायत करे। साइबर क्राइम जागरूकता के दौरान महिला कांस्टेबिल छाया , कांस्टेबल राजकुमार सिंह, अनिल कुमार समेत शिक्षक गण एवं छात्र छात्राये मौजूद रही।
No comments:
Post a Comment