चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि : जल जीवन मिशन के तहत लोगों को शुद्ध पेयजल के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से गुरुवार को ग्रामीण महिलाओं के बीच गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें स्वच्छता बनाए रखने व पेयजल संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन के मार्गदर्शन में गुरुवार को पेयजल सप्ताह अभियान के अंतर्गत विकासखण्ड रामनगर एवं मानिकपुर के ग्राम पंचायत नांदिन कुर्मियान व हनुवा सरहत में
आशा, आंगनबाड़ी एवं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में ग्रामीणों को जल जीवन मिशन का उद्देश्य, संचालन एवं रखरखाव, दूषित जल का प्रयोग नहीं करने, घर के आसपास सफाई बनाए रखने, जल जनित बीमारियों से बचाव व उपचार की जानकारी देते हुए पेयजल संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।
No comments:
Post a Comment