चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि : चित्रकूट इंटर कॉलिज में गुरुवार को शिक्षक तथा छात्र-छात्राओं के साथ शैक्षणिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को कैरियर सम्बन्धी जानकारी दी गई। गोष्ठी में बीबीएस ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन प्रयागराज के संदीप सिंह तथा एसपी पाल द्वारा विद्यार्थियों से परिचर्चा की गई। जिसमें छात्र-छात्राओं को तकनीकी शिक्षा के महत्व व सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति योजना तथा प्रवेश परीक्षा के महत्व पर
जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग मैनेजमेंट, बीबीए, बीसीए, विधि विभाग व फार्मेसी के पाठ्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर कॉलिज के प्रधानाचार्य डॉ रामवीर सिंह चौहान, शिक्षक श्रीनिवास त्रिपाठी, फूलचंद चंद्रवंशी, प्रदीप सिंह, जयशंकर ओझा, विजय पांडेय, सतीश कुमार रैकवार, मनोज पांडेय आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment