बैठक कर रोडवेज बसों का संचालन जनहित में अंदर से कराने का किया आहवान
खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । नगर के नौबस्ता रोड में एक निजी प्रतिष्ठान में व्यापार मंडल की बैठक आयोजित हुई। जिसमें जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल ने कहा कि जब नगर के अंदर से अनाधिकृत रूप से डग्गामार वाहनों का संचालन किया जा रहा है तो रोडवेज बसों को क्यों अन्दर न आने का आदेश दिया जाता है। डग्गामार वाहनों से जाम की समस्या नहीं होती। सिर्फ रोडवेज बसों से ही जाम लगता है। रोडवेज बसों के अंदर न आने से महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गो,ं व्यापारियों व नगरवासियों को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। रात्रि में घटनाएं भी हो सकती है। प्रशासन से आहवान किया कि जनहित को ध्यान में रखते हुए कि जब डग्गामार वाहनों का संचालन
बैठक करते व्यापार मण्डल के पदाधिकारी। |
नगर के अंदर से हो रहा है तो फिर रोडवेज बसों का संचालन भी नगर के अंदर से हो, नहीं तो फिर डग्गामार वाहनों के स्टैंड को भी नगर से बाहर करते हुए डग्गामार वाहनों का संचालन भी नगर के बाहर से ही होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर खागा से लेकर ऊपर प्रशासन तक ज्ञापन, प्रदर्शन करने को मजबूर होगें। बैठक में वरिष्ठ जिला महामंत्री जितेंद्र सिंह यादव उर्फ सोनू, युवा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्त, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष अमिताभ शुक्ल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय अग्रहरि, मनोज शुक्ला, वरिष्ठ महामंत्री अतुल साहू, वरिष्ठ संरक्षक कमलेश बाजपेई, शहर अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, महामंत्री दीपक साहू, जिला मीडिया प्रभारी अनुपम शुक्ल, मंत्री विकास यादव, मिंटू सोनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment