राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित किया गया कार्यक्रम
बांदा, के एस दुबे । राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन समाजशास्त्र विभाग के अंतर्गत सबीहा रहमानी विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र और डॉक्टर आदित्य प्रताप सिंह के निर्देशन में व्याख्यान माला के अनुक्रम में राकेश राना के विभाग आगमन पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि नयी शिक्षा नीति के अंतर्गत अन्तर्वैषयिक अध्ययन एवं शोध पर बल दिया जा रहा है। छात्राओं को किसी भी विषय को कमतर नहीं समझना चाहिए। अपने विषय पर गूढ़ता के साथ अध्ययन करें। समाजशास्त्र विषय में
कार्यक्रम के दौरान अतिथि को सम्मानित करतीं प्राचार्य व अन्य |
रोज़गार की अपार सम्भावनाएं हैं। सामाजिक काउंसलरए स्वयंसेवी संस्थाओं में नौकरीए मनोवैज्ञानिक संस्थानों में और शिक्षक तथा प्रशासनिक क्षेत्र में इस विषय के साथ रोज़गार के अवसर तलाश सकती हैं। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर जितेंद्र कुमार ने अपना बहुमूल्य वक्तव्य दिया और प्रोफेसर राकेश राना के प्रति आभार भी ज्ञापित किया। कार्यक्रम में डॉक्टर आदित्य प्रताप सिंह समाजशास्त्र विभाग के द्वारा अतिथियों को बुके और बैच अलंकरण कर स्वागत किया गया। डॉक्टर सबीहा रहमानी ने कार्यक्रम का संचालन किया और छात्राओं को संचेतित होकर भीड़ से अलग चेहरा बनने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर हिन्दी विभाग के डॉक्टर सचिन मिश्राए समाजशास्त्र विभाग की छात्राएं उपस्थित रहीं।
No comments:
Post a Comment