कानपुर, संवाददाता-- वसुधा विहार जरौली विकास एवं जन कल्याण समिति की आध्यात्मिक शाखा श्री रामलीला महोत्सव का आयोजन शनिवार को त्रिवेणी देवी सरस्वती विद्या मंदिर जरौली के निकट धनुष यज्ञ महोत्सव से किया गया। जिसका शुभारंभ उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने दीप प्रज्वलित कर व श्री राम श्री राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न की आरती कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिस प्रकार प्रभु श्री राम ने जन्म से लेकर पूरे जीवन में मर्यादा का पालन किया और प्रभु पुरुषोत्तम राम कहलाए, यदि मनुष्य उनका एक आचरण भी कर ले तो
निश्चित उसका जीवन कल्याण मय हो सकता है। कार्यक्रम में उद्घाटन के बाद श्रेष्ठ कलाकारों द्वारा धनुष यज्ञ का मंचन किया गया।व कलाकारों द्वारा जनक जी महाराज का दरबार लगाया गया,भगवान श्री राम ने धनुष तोड़ा व माता सीता ने श्री राम को जयमाला पहनाई संबंधी कार्यक्रम उपस्थित किए गए। इस अवसर पर उपस्थित जनमानस में भगवान सीताराम की आरती उतार कर लोक मंगल की कामना की। इस अवसर पर प्रबोध मिश्रा, सोनू शुक्ला, रिचा अभय शुक्ला, संतोष साहू, अनिल शुक्ला, लल्लन दुबे, रामदेव शुक्ला, सुनील सचान सहित बड़ी संख्या में राम भक्त मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment