डीएम व एसपी ने पीसीएस परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, December 21, 2024

डीएम व एसपी ने पीसीएस परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

लोक सेवा आयोग के निर्देशों का अनुपालन कराए जाने पर दिया जोर

दस परीक्षा केंद्रों पर आज होगी परीक्षा, 4024 परीक्षार्थी होंगे सम्मिलित

फतेहपुर, मो. शमशाद । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की कल (आज) आयोजित होने वाली सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा(प्रा0) परीक्षा को सकुशल निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने राजकीय इंटर कालेज व एएस इंटर कालेज का पुलिस अधीक्षक के साथ निरीक्षण कर परीक्षा हेतु की गई तैयारियों का जायजा लिया। 

पीसीएस परीक्षा केंद्र का जायजा लेते डीएम व एसपी।

डीएम ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि लोक सेवा आयोग के जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन कराते हुए परीक्षा सम्पन्न कराई जाये। लोक सेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा कल (आज) जनपद के 10 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जा रहीं है। परीक्षा में कुल 4024 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा दो पालियों प्रथम पाली प्रातः 09ः30 से 11ः30 एवं द्वितीय पाली की परीक्षा अपरान्ह 02ः30 बजे से सायं 04ः30 बजे तक आयोजित की जायेंगी। परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट नियुक्ति किये गये हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages