टायर फटने से शराब से लदी पिकअप हाइवे पर पलटी - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Monday, December 2, 2024

demo-image

टायर फटने से शराब से लदी पिकअप हाइवे पर पलटी

शराब लूटने को ग्रामीणों में मची होड़, वीडियो वायरल

फतेहपुर, मो. शमशाद । खागा कोतवाली क्षेत्र के संग्रामपुर गांव के पास हाइवे पर पिकअप गाड़ी का टायर फटने से पलट गई। पिकअप गाड़ी में लदी अंग्रेजी, देशी और बियर की शराब की पेटी फटने से शराब हाइवे के सड़क पर फैल गई। जिसके बाद आस पास गांव के लोगों ने गाड़ी में फंसे चालक और अन्य लोगों को बाहर निकालने के बजाए शराब लुटाने में लग गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में किसी ने बनाकर वायरल कर दिया।

9
हाईवे पर फैली शराब की बोतलों को हटाते आबकारी विभाग के कर्मी।

शराब पीने के शौकीन लोगों को जो भी शराब की बोतल हाथ लगी लेकर भाग गया। किसी तरह गाड़ी से निकलकर चालक ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। जब मौके पर पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी पहुंचे तो शराब लुटाने वाले लोग भाग गए। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने फायर ब्रिगेड टीम को बुलाकर पानी से सड़क पर फैली शराब को साफ कराया और जो शराब की पेटी थी उसको दूसरी गाड़ी में लादकर आगे के लिए रवाना किया। सदर आबकारी इंस्पेक्टर रोबिन आर्य ने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित गोदाम से पिकअप गाड़ी में शराब लादकर खागा क्षेत्र के सरकारी ठेका के लिए भेजा गया था। कुल कितनी शराब का नुकसान हुआ है उसका आंकलन किया जा रहा है फिर भी करीब 20 लाख के ऊपर का शराब पिकअप गाड़ी में थी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *